Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुखा और अकाल से जुझ रहे मैनपुर क्षेत्र किसान अब तेज हवा के साथ मुसलाधार बारिश से परेशान, बची फसल पर दोहरी मार

  • मैनपुर क्षेत्र में मुसलाधार बारिश से मक्का की फसल को भारी नुकसान, तहसीलदार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। सुखा और अकाल से जुझ रहे मैनपुर क्षेत्र में अचानक बुधवार और गुरूवार को 24 घंटे झमाझम मुसलाधार बारिश तेज आंधी तुुफान से कई गांव में मक्का के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा है। परेशान किसानों ने फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा देने की मांग की है। मैनपुर क्षेत्र में किसानों की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

पहले अल्प वर्षा की मार से धान की उपज लेने वाले किसान परेशानी से उबरे भी नहीं है और जो कसर बाकी रह गई थी उसे मुसलाधार बारिश ने पुरा कर दिया। ग्राम कोयबा, साहेबिनकछार ,नागेश ,करलाझर, कोदोमाली, अमाड़ ,देवझर, अमली, मोतीपानी, भूतबेडा, भीमाटीकरा, कुचेंगा ,गरीबा ,ईचरादी ,भाठापानी सहित क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया है।

  • तहसीलदार मैनपुर सीताराम कंवर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

मैनपुर तहसीलदार सीताराम कंवर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शोभा गौरगांव इलाके का आज दौरा कर नदी नालों में बाढ़ का जायजा लिया और ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टि से नदी में बहाव तेज होने पर नदी नाले पार नहीं करने की अपील की। बारिश थमने के बाद फसल क्षति की आंकलन करने की बात कही है।