कृषि बीमा राशि के लिए किसान बोले- अब आंदोलन से करेंगे शुरुआत
ब्रजराजनगर। झारसुगुड़ा जिला लखनपुर ब्लॉक अंचल के कुछ किसान कृषि बीमा राशि पाने से वंचित हुए हैं। इस पर नाराज किसानों ने भिकमपाली स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक मैनेजर को लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिकमपाली गांव के कुछ किसानों ने वर्ष 2018 में भिकमपाली स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक के कृषि ऋण लिया था. जबकि सूखा पड़ने के कारण अनेक किसान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
सरकारी निर्देशानुसार संबंधित बीमा कंपनी की ओर से क्षतिग्रस्त किसानों को क्षतिपूर्त्ति देने की घोषणा की गई थी. परंतु अबतक अनेक क्षतिग्रस्त किसानों को क्षतिपूर्त्ति राशि नहीं मिली है। आगामी 15 जुलाई तक क्षतिपूर्त्ति राशि प्रदान न करने पर किसानों द्वारा 16 जुलाई से बैंक कार्यालय में ताला लगाकर धरना दिए जाने की चेतावनी दी गई है। गौरतलब है कि भिकमपाली स्थित उत्कल ग्रामीण बैंक शाखा में अंचल के कुल दो सौ किसानों ने पिछले साल खरीफ फसल में कृषि बीमा के लिए आवेदन किया था. जबकि उनमें से 130 किसानों को कृषि बीमा की राशि दी गई है तथा बाकी के 70 लोगों को अबतक कृषि बीमा राशि प्रदान न किए जाने की शिकायत हुई है। विजयलाल विश्वाल, सुरंग प्रधान, शंभु नाथ, उपेन्द्र भोई, रथ बारिक, तोषाराम पटेल आदि किसानों को दस्तखत सम्मिति ज्ञापन बैंक मैनेजर को सौंपा गया है।