किसानों को धान की राशि एकमुशत दिया जाए और 15 दिनों के भीतर भुगतान किया जाए : भोजलाल नेताम
- किसानों की समस्या को लेकर तुहामेटा में बैठक समपन्न
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से आठ किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत तुहामेंटा में आज किसान नेता भोजलाल नेताम की अध्यक्षता में किसानो की बैठक आयोजित किया गया, इस बैठक में ग्राम जिडार, तुहामेटा, कोनारी, बुढार, कवंरआमा से बडी संख्या में किसान शामिल हुए। इस दौरान किसानों के समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा सदन में बीना तर्क विर्तक किए कृषि बिल पारित किया गया है जो कि किसानों के हित में नही है उसके तत्काल वापस लेने की मांग किया गया है। साथ ही कृषि उपज मंडी को मजबूत करने की आवश्यकता किसानों की धान की राशि 25 सौ रूपयें एक मुस्त किसानों को 15 दिनों के भीतर दिया जाए।
मक्का की उपज को सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी किया जाए मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के आबादी क्षेत्रो में हाथियों के दल के द्वारा किसानों के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। मकानों को क्षति पहुचाया जा रहा है, किसानों और ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने की मांग जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में चर्चा किया गया।
इस दौरान किसान नेता भेाजलाल नेताम ने कहा कि आज हर तरह से किसान परेशान हो रहे है। किसानों को 25 सौ रूपये धान का समर्थन मूल्य एक मुस्त दिया जाए और 15 दिनाें के भीतर खरीदी किया जाए श्री नेताम ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र में पहाडी ईलाको के गांव में किसान हाथियों के डर से खेत नही जा पा रहे हैं। खड़ फसल को छोड दिए है।हाथियों द्वारा फसलों को जमकर नुकसान पहुचाया जा रहा है, लेकिन इस ओर अभी तक वन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान न देना समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित किसानों को तत्काल मुआजवा राशि दिया जाए अन्यथा आंदोलन करने बाध्य होंगे। इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित किसान नेता भोजलाल नेताम,अमृतलाल नागेश,लोकेश्वर नागेश,रुपराम यादव, परमेश्वर मरकाम, सरपंच अंजुलता नागेश ,उपसरपंच श्रीमती धरमीन बाई सोरी, पिलेश्वर सोरी, सुंदरलाल पंच, खोलूराम कोमर्रा, मनमोहन मरकार, परसराम मरकाम, सुकचंद मरकाम, हितेश्वर नागेश,देवीसिंह यादव,प्रताप सिंह मरकाम, जीवन लाल मरकाम,शिवचरण मरकाम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे ।