Recent Posts

October 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों के द्वारा फसल नुकसान का किसानों को तत्काल मुआवजा राशि दिया जाए- रामकृष्ण ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद । ब्लाक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जंगली हाथियों के दलो के द्वारा मैनपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में पिछले 25 दिनों से जमकर धान मक्का दलहन तिलहन के फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के दलो के द्वारा कई किसानों के पूरे फसल को तबाह कर दिया गया है। घरों को तोड़ फोड़ कर दिया है जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है।

किसान हजारों रूपये खर्च कर खेती किसानी किए थे। धान कटाई के समय फसलों को हाथियों के दलो के द्वारा चौपट कर देने से किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति निर्मित हो गई है। बहुत ज्यादा दीपावली त्यौहार है। किसान बेहद परेशान है। श्री ध्रुव ने कहा, सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानो को फसल मुआवजा दिया जाए साथ ही हाथी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों के सुरक्षा के लिए ठोस कार्य योजना बनाया जाए साथ ही मशाल, टार्च व अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाए।