Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुढीपार में खेत की मेढ पर मिट्टी डालने पर सँतराम सागर को आया गुस्सा, जानलेवा प्रहार, टीकाराम चौधरी की इलाज के दौरान मौत

1 min read

SHIKHA DAS: PITHORA, MAHASAMUND

टीकाराम चौधरी की इलाज के दरमियान हुई मौत
(मामूली विवाद की परिणति हत्या आरोपी गया जेल)

एक वैश्विक महामारी कोरोना से क्षेत्र भी अछूता नही रहा पर कुछ लोग इस दरमियान भी शाँति पूर्ण जीवनशैली से परहेज कर रहे । परिणाम मौत के रुप में भयावह । एक ऐसी ही विभत्स घटना ग्राम मुढीपार में घटित हुई ।मामूली विवाद इतनी बढ़ी कि जानलेवा बन गई । थाना प्रभारी श्री स्वणॆकार ने जानकारी देते हुए बताया कि पिथौरा के समीपस्थ ग्राम मुढीपार में टीकाराम चौधरी की खेत हैं व दो मेढ हैं, जिसमें से लोग तालाब की ओर आनाजाना करते हैं ।
चौधरी ने एक मेढ को खुला रखा आवाजाही के लिये व दूसरे मेंड़ पर मिट्टी डाला। उसी के खेत की मेंड़ पर । उसने दुसरे मेंड़ को लोगों की आवाजाही के लिए खुला रखा।

पर गाँव के ही सँतराम सागर को यह बात नागवार गुजरी (उम्र 48वषॆ) वह टीकाराम चौधरी से बहस करते हुए इतना आक्रोश में आया कि मोटे डण्डे से सिर पर साँघातिक प्रहार किया और खूब मारकर लहूलुहान कर दिया ।

पर आरोपी सँतराम की जिद थी कि दूसरे मेड़ से मिट्टी व काँटे हटाकर उसे भी खोला जाये आवाजाही हेतु । पश्चात स्थानीय थानाप्रभारी सूचना मिलते ही टीम सहित तुरन्त पहुँचकर पिथौरा शास. अस्पताल में इलाज करवाया पर गँभीर नाजुक स्थिति देखते हुए RAIPUR रेफर किया गया जहाँ इलाज के दरमियान टीकाराम चौधरी की मौत हो गयी । 18 अगस्त शाम की घटना है ।

प्रत्यक्षदर्शियो में महिला रामबती सागर व अन्य तीन लोगों ने थाना आकर घटना की जानकारी दी कि सँतराम सागर ने जानलेवा मारपीट कर टीकाराम चौधरी को लहुलुहान कर दिया हैं। सूचना मिलते ही मुढीपार पहुँचे थाना प्रभारी । अन्य
प्रत्यक्षदर्शियो ने भी की गाँव में पुष्टि ।

टीकाराम चौधरी की मौत के बाद आज सँतराम सागर भादवि की धारा 307 में आज 20/8को जेल भेज दिया गया|रामबती सागर की REPORTपर FIR किया गया । हत्या की धारा भी लगेगी । पर स्व. टीकाराम चौधरी की मामूली विवाद के बाद जानलेवा वार व इस मौत ने गाँव व परिक्षेत्र को स्तब्ध कर गमगीन कर दिया।

थानाप्रभारी की सक्रियता से आरोपी को फरार होने का मौका नही मिला । थाना प्रभारी ने बताया कि मात्र 1ही युवक ने मारा वह तुरन्त ही गिरफ्तार हुआ । (तीन युवको के द्वारा मारपीट काBREAKING NEWS जिसने भी चलाया वह कोरी अफवाह । ऐसी अपुष्ट खबरों से लोग दहशत में आ जाते है) ।

पोला पवॆ के दिन की घटना जो मौत का मातम लेकर आया टीकाराम चौधरी परिवार सहित पूरा गाँव गमगीन| RAIPUR के अस्पताल मे दम तोड़ा इलाज के दरमियान टीकाराम चौधरी ने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *