मुख्यमंत्री ने किसानों के दर्द को महसुस करते हूए करोडो का कर्ज माफ किया – जनक ध्रुव
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर में किसान सम्मेलन में पहुंचे सैकड़ों किसान
मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला राज्य है यहां के किसानो को ंउनकी मेहनत का पुरा पुरा मूल्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की सरकार 2500 सौ रूपये प्रति क्विंटल की मान से मेहनतकस किसानों कों का धान समर्थन मूल्य खरीदी के अलावा प्रदेश भर के किसानों का करोडों रूपये का कर्ज माफ कर उन्हे चिंता मुक्त किया है। उक्त बाते मैनपुर में आयोजित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर के वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कही। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, सभापति रामसिंग नागेश, उपसभापति गयचंद कोमर्रा, विशेष अतिथि जन्मजय नेताम, बाबूलाल साहू, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, थानूराम पटेल, कंवलदास वैष्णव, पुष्पा कपिल, सुखबती जगत, अमृतलाल नागेश विशेष रूप से उपस्थित थे।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल स्वयं किसान पुत्र है जो गरीब मजदुर और किसानो की दर्द को भली भाति महसूस करते हूए सबसे पहले किसानों की कर्ज माफ किया बिजली हाप करने जैसे अभूतपूर्व कार्य किया है। नरवा,गरवा,घुरूवा और बाडी जैसी योजना के माध्यम से जल सरंक्षण जैविक खाद और गौ वंश की रक्षा एंव सुरक्षा के लिए शासन लगातार प्रयासरत है। आदिमजाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदु नेगी ने कहा अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है। साथ ही हरेली, पोला, तीजा जैसे लोकपर्वो को महत्व देने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक दिनेश कमलेश ने वर्ष भर के आय व्यय की जानकारी दिया और बताया इस संस्था मे कुल सदस्य 3696 है और वर्ष 2020-21 मे दो करोड़ 76 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया है जिसमे वसूली दो करोड़ 56 लाख रूपए का हुआ है। समिति द्वारा 06 उचित मूल्य की दुकान है तथा दो उपार्जन केन्द है एवं 10 कर्मचारी कार्यरत है। कार्यक्रम का संचालन गोपी नेताम ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दिनेश कमलेश, गोपी नेताम, मनधर नागेश, महेश नेगी, यागेश कमलेश, साधना पटेल, चैनसिंग नेताम, बलिराम नेताम, छबि दीवान, नारायण, प्रतापसिंग, तुलसी नागेश, आशाराम यादव, खेलन दीवान, रोहन मरकाम, जगदीश पटेल, परमानंद पटेल, जागेश्वर पटेल, गंगाराम जगत, सुरेश पाण्डेय, डोमार पटेल, याती पटेल, ऋषि पटेल, शेख हुसैन, नकुल यादव सहित सैकड़ो की संख्या मे किसान उपस्थित थे।
गौरघाट मे नया उपार्जन केन्द्र खोलने की मांग, जनक ध्रुव ने इस सत्र से नया उपार्जन केन्द्र खोलने का दिया आश्वासन
किसान सम्मेलन के दौरान ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान के नेतृत्व मे ग्रामीणो ने एक ज्ञापन सौपकर मांग किया कि ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम गौरघाट मे नया धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने की आवश्यकता है क्योकि ग्राम पंचायत गोपालपुर, देहारगुड़ा, दबनई, फरसरा, छिन्दौला के किसानो को नवमुड़ा के धान खरीदी केन्द्र तक पहुंचने मे दूरी अधिक होती है जिस पर मुख्य अतिथि जनक धुव ने जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से इस मामले को अवगत कराने की बात कही है साथ ही इस सत्र से नया धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया है।