महिला हिँसा आज भी जारी, मायके जाने का नाम ली तो पत्नी की पति ने की बेरहमी से पिटाई
1 min readShikha Das, Mahasamund
बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पिता को भी नहीं बख्शा महिला की शिकायत के बाद उसके पति, ससुर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज
- तेन्दुकोना थाना का मामला
एक नवविवाहिता को मायके जाने की जिद करना महंगा पड़ गया। मायके जाने की बात को लेकर गुस्साए उसके पति ने बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पिता के साथ भी मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति, सुसर व देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मालगांव निवासी एक युवती की शादी छह माह पूर्व ग्राम बिजरापाली निवासी ढालसिंग के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद महिला का पति व ससुरालवाले उसे मायका जाने के लिए मना करते आ रहे हैं। महिला रक्षा बंधन के दिन भी मायका जाना चाहती थी। लेकिन उसे मना कर दिया गया।
जिस पर दूसरे दिन उसकी मां बिसाहिन व पिता चैनसिंग देखने उनके घर पहुंचे ।रात रूकने के बाद बुधवार को वे गांव जा रहे थे तभी महिला ने भी मायका जाने की बात कही।
इससे आक्रोशित होकर ढालसिंग ने गाली गलौच करते हुए बाल को खींचकर घसीटते हुए मारपीट की। इसे देखकर महिला के पिता चैनसिंग ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन ढालसिंग, उसके पिता नंदू व भाई रामकुमार ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस में की गई।
जिस पर तेंदूकोना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।