खाद की कमी और कालाबाजारी जोरो पर, किसान हो रहे परेशान – रामकृष्ण ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर कहा कि प्रदेश के किसान खाद की कमी से जूझ रहे हैं । मैनपुर क्षेत्र के किसानों द्वारा आन्दोलन के बाद खाद कम मात्रा में पहुंची थी लेकिन अभी भी 25 प्रतिशत से अधिक किसानों को खाद नहीं मिल पाया है।
आए दिनों किसानों की भीड़ सहकारी सोसायटी में लगी हुई है। श्री ध्रुव ने कहा कि सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है। क्षेत्र के सहकारी सोसायटियों में यूरिया और डीएपी खाद नहीं मिल रहे हैं। यूरिया की सरकारी किमत 266 रू. प्रति बोरी होने के बावजूद किसानों को इसे 800 रू. तक खरीदना पड़ रहा है। इन दिनों किसानों को खाद की बेहद जरूरत है लेकिन किसानो को खाद नहीं मिल पा रहा है।
