Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रेमी से झगड़ा और लड़की कूद गई डैम में देखे पूरी ख़बर वीडियो के साथ

1 min read
  • प्रकाश झा बिलासपुर, न्यूज रिपोर्टर

बिलासपुर। बिलासपुर के मुख्य पर्यटन स्थल में से एक खुटाघाट डैम में कल उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक प्रेमिका ने नाराज होकर डैम में कूदकर जान देनी चाही। इस पर प्रेमी ने अपनी जान पर खेलकर नदी में छलांग लगाकर उसकी जान बचाई। प्रेमी के द्वारा जान बचाने की पूरी घटना को किसी ने मोबाइल पर कैद भी किया। अब यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

https://youtu.be/zJw_T_odgJ0

22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रतनपुर खुटाघाट में प्रेमी-प्रेमिका मिलने के लिए पर्यटन स्थल पहुंचे। यहां किसी बात से प्रेमिका अपने प्रेमी से नाराज हो गई और नाराजगी में उसने डैम में कूदकर जान देनी चाही, इस पर प्रेमिका के ठीक पीछे प्रेमी ने भी छलांग लगा दी और आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को बचा लिया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।

खुटाघाट पर्यटन स्थल पर इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है इससे पहले एक व्यक्ति उसी तरह के स्थिति में रात भर नदी में फंसा रहा। पर्यटन स्थल पर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है, ना ही जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी यहां मौजूद रहते हैं । यही कारण है कि इस तरह के हादसे आए दिन यहां होते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *