Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ करना पड़ा महंगा, 12 अतिक्रमणकारी भेजे गये जेल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • 10 आरोपी ओड़िशा नवरंगपुर जिले के तो दो आरोपी बस्तर के शामिल

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में अवैध अतिक्रमणकारियों ने शुक्रवार को वन अमले पर हमला कर मारपीट किया। वन कर्मियों के वर्दी भी फाड़ दिया था। और तो और डीएफओ के साथ वन विभाग के अधिकारियों के वाहनो में तोड़फोड़ किया था। इस मामले को लेकर वन विभाग द्वारा शुक्रवार को ही 29 लोगो को पकड़कर पूछताछ के लिए मैनपुर तौरेंगा परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया था जिसमें से महिलाओं और नाबालिक बच्चो को पूछताछ के बाद वापस छोड़ दिया गया। वही 12 अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वन अपराध के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायलय में पेश कर आज शनिवार को देर शाम गरियाबंद उप जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है जिसमें आरोपी प्रहलाद पिता नेहरू उम्र 25 वर्ष ग्राम जतेबेड़ा, शंभू पिता चमरू उम्र 29 वर्ष नदीपारा, नेहरू पिता मोहन उम्र 52 वर्ष जतेबेड़ा, कंवलसिंह पिता रतीराम उम्र 55 वर्ष कुम्हारपारा, टाकूराम पिता लच्छूराम उम्र 46 वर्ष माड़गांव, मोहनलाल पिता देसिया उम्र 56 वर्ष कुकड़ादेही, बिकेन पिता रोनदास उम्र 33 वर्ष ग्राम बोई, फुलसिंह पिता महरा उम्र 55 वर्ष ग्राम शास्त्रीनगर, हेमलाल पिता सुखराम उम्र 52 वर्ष ग्राम डाराआमा, पुनउ पिता कुरजु उम्र 66 वर्ष ग्राम सिमोरा सभी नवरंगपुर ओड़िशा निवासी एवं देवेन्द्र पिता मालाराम उम्र 22 वर्ष ग्राम करमरी जिला कोण्डागांव, सुखदेव पिता फुलचंद उम्र 60 वर्ष ग्राम मालगांव जिला कांकेर को जेल भेजे जाने की जानकारी वन विभाग द्वारा दिया गया है।

गरियाबंद जिले के उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व उदंती अभ्यारण के भीतर जंगल में अवैध रूप से कब्जा कर बसाए गए ग्राम इचरादी को वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व 26 मई को अतिक्रमण मुक्त किया गया था और 65 अवैध अतिक्रमण कर निर्माण किये गये घरो को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया था। इसके बाद उक्त अतिक्रमण हटाये गये सरकारी भूमि पर एक बार फिर उड़ीसा के कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण करना प्रारंभ कर दिया गया था। और तम्बू तानकर वहा रहने लगे थे जिसकी जानकारी लगते ही शुक्रवार को सुबह वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारियों की टीम मौके के निरीक्षण में पहुंचे थे लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पहले से प्लानिंग कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मानो इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वन विभाग के स्थानिय अधिकारी, कर्मचारी इचरादी पहुंचे अतिक्रमणकारियों ने उनके ऊपर प्लानिंग के तहत अचानक हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की वर्दी तक को फाड़ दिया। और उन्हें बंधक बना लिया, जिसकी जानकारी लगती ही उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन तत्काल मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने डीएफओ वरुण जैन के सरकारी वाहन के साथ अन्य वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों को संबल ,लोहे की सरिया, कुल्हाड़ी डंडे से तोड़फोड़ कर दिया और वन विभाग के अमला पर गुलेल, डंडा से हमला कर दिया जिससे वन विभाग के कई कर्मचारी घायल हो गये हैं।

हमला करने वाले 29 महिला पुरूषो को पूछताछ के लिए मैनपुर लाया गया था, 12 पुरूषों को भेजा जेल

तौरेंगा वन परिक्षेत्र अधिकारी बी एल सोरी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दिया गया उन्हे बंधक बनाया गया साथ ही सरकारी वाहनो में तोड़फोड़ करने वाले 12 पुरूष और 17 महिलाओं जिसमें एक नाबालिक को पूछताछ के लिए कल शुक्रवार को मैनपुर तौरेंगा कार्यालय लाया गया था जिसमें से महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया वही 12 आरोपियो को भारतीय वन अधिनियम के धारा के तहत न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।