हाथियों के लिए लगाए तार में फंसी महिला
1 min readमुआवजा सहित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ब्रजराजनगर। लखनपुर ब्लॉक पलसदार झारुपड़ा अंचल में हाथियों के उत्पात से रक्षा के लिए कुछ लोगों ने बैटरी से कनेक्शन देकर बिजली का तार बिछाया था, जबकि इस तार की चपेट में आकर झारुपड़ा गांव के दसरु खडिया की पत्नी तिहारिक खडिया (59) की मौत हो गई थी।
शनिवार को शव परीक्षण के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचगां चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर तिहारिक का शव रखकर रास्ता रोको आंदोलन किया। मृत महिला के परिवार को मुआवजा सहित दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। लखनपुर अतिरिक्त तहसीलदार प्रेमानंद उर्मा, ब्रजराजनगर एसडीपीओ नृपचरण डनसना, रेंगाली थाना अधिकारी डानिएल केर्केटा, बेलपहाड़ थाना अधिकारी रश्मीता बेहेरा, लखनपुर थाना अधिकारी बैकुंठ बिहारी सेठ, ओरिएंट थाना अधिकारी सारंगधर पाणिग्राही ने मांगों पर विचार कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डेब्रीगढ़ अभ्यारण्य से 19 हाथियों का एक झूंड बारपहाड़ होकर महानदी पार करके लखनपुर ब्लॉक पलसदार झारुपड़ा गांव के निकटस्थ महानदी जल भंडार अंचल में रुका हुआ है। महानदी का का जलस्तर दिन ब दिन बढ़ रहा है, जबकि हाथियों का झूंड अपने गंतव्य स्थल पर नहीं लौट पाया है। इसको लेकर लोगों में भय का माहौल है।