Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद गांधी मैदान में बुधवार से लगेगा पटाखा दुकानें, पर्ची के मध्यम से हुआ आवंटन

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • धार्मिक देवी देवताओ की छाया चित्र वाली पटाखे बेचे तो होगी कार्यवाही- नपा अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन

गरियाबंद के गांधी मैदान ग्राउंड में दीपावली पर्व को लेकर अस्थाई पटाखा दुकान लगाया जाना है, अस्थायी बाजार के लिए जिला प्रशासन ने इस बार 54 लाइसेंस जारी जारी किया है इसके बाद आज चिट सिस्टम से नगरपालिका के सभागार भवन में ही सामूहिक व्यापारियों की उपस्तिथि में चिट के माध्यम से पटाखा बाजार की दुकान आवंटित की गई।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 54 दुकानों को लाइसेंस आवंटित हुआ है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष व्यापारियों ने दुकान लगाने में में ज़्यादा रुचि दिखाई है। गत वर्ष मैदान में लगने वाली दुकानों की संख्या लगभग 47 थी जो की बढ़ कर इस वर्ष 54 हो गई है । किसी भी धर्म समुदाय से जुड़ी हुई छाया चित्र वाली पटाखे ना बेचे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी कि भी धार्मिक भावानाये आहत ना हो -गफ़्फ़ू मेमन

इस दौरान नपा अध्यक्ष ने पटाखा व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह देवी देवताओं या किसी भी धर्म समुदाय से जुड़ी हुई छाया चित्र वाली पटाखे ना बेचे इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी कि भी धार्मिक भावानाये आहत ना हो प्रतिबंधित पटाखों का विक्रय न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मैदान में बुधवार को दुकान सजने लग जाएगी।