Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर मैनपुर में जमकर आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। प्रदेश के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी के ऐतिहासिक जीत पर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज गुरूवार को कांग्रेस जनो नें जमकर पटाखे फोड़ एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। इस मौके पर भूपेश बघेल जिन्दाबाद के नारे लगाये गये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा यह जीत कांग्रेस की जीत है विश्वास की जीत है और विकास की जीत है कांग्रेस द्वारा पूरे प्रदेश के विकास के लिये जो जनकल्याणकारी कार्य किया जा रहा है उन विकास कार्यो पर जनता ने मुहर लगायी है और आगामी 2023 के विधानसभा में फिर छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये जनता ने अपना जनादेश दिया है।

ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री गैंदू यादव ने कहा भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सावित्री मंडावी की शानदार जीत छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कका भूपेश बघेल और उसके सरकार के द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जीत है कांग्रेस की इस ऐतिहासिक जीत को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ मे खुशी का महौल है ।

सावित्री मंडावी की जीत ने यह बता दिया है कि कांग्रेस फिर छत्तीसगढ़ मे सरकार बनायेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमसिंह नेगी, नीरज ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपिल, महामंत्री गैंदू यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहीद मेमन, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, भानू सिन्हा, रूपेन्द्र सोम, मनोज मिश्रा, इम्तीयाज मेमन, जाकिर रजा, गुलाम मेमन, रामसिंह नागेश, अशोक दुबे, जन्मेजय नेताम, टीकम कपिल, नेयाल नेताम, रोशन राठौर, हिमांशु रामटेके, गौरव बाम्बोड़े, खेलन साहू, सुकराम यादव, दयाराम यादव, भुवन यादव, चैनसिंह नेताम,सुकदेव यादव, चित्रांश ध्रुव, नंदकिशोर पटेल, हेमंत नेताम, जगदीश जगत, भुनेश्वर नेगी, पिलेश्वर सोरी, तुलसी नागेश, डोमार साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।