झारसुगुड़ा जिले में मिला पहला कोरोना संक्रमित
कोलकाता से आई थी बालिका
ओडिशा में पश्चिम बंगाल से कोरोना हो रहा है आयात
ब्रजराजनगर/झारसुगुड़ा । जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला जिसे बुधवार को जिला प्रसासन द्वारा झारसुगुड़ा कोविड अस्पताल ले जाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 23 अप्रैल को एक हाइवा ड्राइवर की मौत एक दुर्घटना में हो गई थी जिससे उसके घरवाले जिसमे उसकी 18 वर्षीय बहन समेत कुल 4 लोग थे एक निजी वाहन से ब्रजराजनगर पहुंचे थे । इसकी जानकारी जब जिला प्रसासन को मिला तो प्रसासन द्वारा तुरन्त उसके घर पहुंच कर चारो ही लोगो को होम कोरेण्टाइन के लिए कहा गया और उसके घर के सामने एक स्टिकर भी चस्पा दिया गया । वही दूसरे दिन जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन चारों की कोरोना सेम्पल ले कर जांच के लिए भेज दिया गया । बुधवार को उसी 18 वर्सिय लड़की की रीपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया जिससे पूरे जिले में तहलका मच गया आननफानन उसे तुरन्त कोविड अस्पताल ले जाया गया । साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ।
इस संदर्भ में जिलापाल सरोज कुमार सामल ने पत्रकारों को बताया कि उस परिवार द्वारा — पांडे नामक मृत ब्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए कुल 10 लोगो के शामिल होने की इजाजत मांगी गई थी । हम अपने जांच टीम से यह जांच करवा रहे है कि वहां कितने लोग गए थे साथ ही ओर किन किन लोगों से उन लोगो मे मिला था उन चारों की सफर का इतिहास खंगाला जा रहा है । हर एक बिंदु पर ध्यान दिया जा रहा है । इसके बाद ही जिला प्रसासन कह पाएगा कि हम अपना अगला कदम कब और कैसे उठाएंगे मालूम हो –पांडे नामक युवक का कुछ दिन पहले ही आकस्मिक मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार में ये चारों पश्चिम बंगाल से निजी वाहन से आए थे । प्रसासन द्वारा ओर भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है । बतादे की पूरे ओडिशा में जितने भी कोरोना पॉजिटिव का केस मिल रहा है उसका ज्यादातर भाग पश्चिम बंगाल से ही संबंधित है । वही कई ऐसे लोग भी है जो अब भी चोरी छिपे पश्चिम बंगाल से ओडिशा में प्रवेश कर रहे है जिससे ओडिशा में आने वाले दिनों में ओर भी कोरोना संक्रमित लोगो के मिलने की संभावना प्रबल मानी जा रही है । फिलहाल जिले में इस पहले कोरोना संक्रमित मिलने से प्रसासन काफी सजग हो गया है और हर स्थिति से निपटने को तैयार है।