Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शारदीय नवरात्र का पहला दिन – मैनपुर क्षेत्र के देवी मंदिरों और पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में आज शारदीय नवरात्र का शुभारंभ कलश स्थापना के साथ हुआ। वन विभाग स्थित मां दुर्गा मंदिर सहित क्षेत्र के सभी प्रमुख देवी मंदिरों में भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। पंडित योगेश शर्मा ने बताया दुर्गा मंदिर मैनपुर में 144 ज्योति मनोकामना कलश प्रज्वलित किया गया है।

मैनपुर नगर के दुर्गा मंच में पूरे नगर व क्षेत्रवासियों द्वारा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पंडित नंदकिशोर चौबे द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया जा रहा है। आज शीतला मंदिर मैनपुर में पूजा अर्चना कर माता की ध्वज धूमधाम के साथ परंपरा अनुसार मैनपुर लाई गई। इस दौरान देवी देवताओं की शोभायात्रा में आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उमड़ पड़े जगह-जगह माता की पूजा अर्चना किया गया।

क्षेत्र में कई ग्रामों में दुर्गा पूजा पंडाल सजाए गए हैं। सुबह से ही मंदिरों और पंडालों में आरती और भजनों की मधुर ध्वनि गूंज रही है। नवरात्र के पहले दिन से ही पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब रहा ।