Recent Posts

March 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर क्षेत्र का पहला मडाई 3 दिसंबर को ग्राम गौरघाट में

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। धान कटाई के साथ क्षेत्र में परंपरा अनुसार मड़ाई मेला का दौर शुरू हो जाता है और आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में पहला मड़ाई ग्राम गौरघाट में 0 3 दिसंबर को आयोजित किया गया है।

इस संबंध में ग्राम के मुख्ताज दीवान ,छबीलाल दीवान, प्रेमसाय जगत एवं सरपंच खेलन दीवान रायसिंह ध्रुव ने बताया 3 दिसंबर को ग्राम गौरघाट में मड़ाई मेला का आयोजन किया गया है और इसके लिए पूरे क्षेत्र में मुनादी करऺवाई जा रही है।