Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के महासभा में 30 अप्रैल को पहुंचेंगे प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद जिले के ग्राम मंडेली छुरा में जिला स्तरीय आदिवासी ध्रुव गोंड समाज वार्षिक महासभा का आयोजन

गरियाबंद । आदिवासी ध्रुव गोंड समाज द्वारा 30 अप्रैल दिन रविवार को गरियाबंद जिले के छुरा मंडेली में वार्षिक महासभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रथम पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री एंव राजिम विधायक अमितेश शुक्ल शामिल होेंगे।

उक्त जानकारी देते हुए आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के जिला मिडिया प्रभारी रामकृष्ण ध्रुव ने बताया कि 30 अप्रैल को आदिवासी ध्रुव गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन मंडेली में किया गया है। शाम 06 बजे दीप प्रज्जवलन एंव ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना के बाद अतिथियों का स्वागत एंव उदबोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है और रात्रि में भोजन पश्चात सामाजिक परिचर्चा होगी। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि प्रथम पंचायत एंव ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल, कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के जिलाध्यक्ष पूरन सिंह ठाकुर, विशेष अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पन्नालाल ध्रुव, मोहन सिंह ठाकुर, नरसिंह मरकाम, शिवदर्शन ध्रुव, लालसिंह मरई, श्रीमती केशरी ध्रुव, जनपद अध्यक्ष छुरा श्रीमती तोकेश्वरी मांझी, खिलेश्वरी नेताम, गंगाराम ध्रुव, अशोक मरकाम, अंजोर कुंजाम व बडी संख्या में समाज के वरिष्ठजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।