Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केंद्रीय पूजा कमेटी के प्रतिमा मिलन में बंडामुंडा पूजा कमेटी की प्रतिमा प्रथम

1 min read
First statue of Bandamunda Puja Committee

विधायक सुब्रत ने गाये गीत बजी तालियां
राउरकेला। केंद्रीय पूजा कमेटी की मेजबानी में पारम्परिक रूप से सेक्टर 13 मैदान में प्रतिमा मिलन का आयोजन हुआ, इस मौके पर श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मेलोडी कार्यक्रम हुआ, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। मैं आया शेरावाली,तूने मुझे बुलाया शेरावाली, सारा जग है एक बंजारा, सब की मंजिल तेरे द्वारा,तेरे पथ में मिल गई, मैं आया शेरावाली गीत पर सब झूम उठे।

First statue of Bandamunda Puja Committee

विधायक सुब्रत तराई ने मां शेरावाली भजन को कलाकारों के साथ दोहरा कर सबो को मंत्र मुग्ध कर दिया।सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान में बंडामुंडा स्थित तिलकानगर पूजा कमेटी की मां दुर्गा की प्रतिमा को प्रथम स्थान हासिल हुआ। इसके बाद स्केटर-20 के एबीसी पूजा कमेटी की मां दुर्गा की मूर्ति को दूसरे स्थान प्राप्त हुआ। तीसरा स्थान प्लांट साइट पूजा कमेटी के  मां दुर्गा की मूर्ति को मिली।सेक्टर-13 मूर्ति मिलन मैदान में आयोजित उत्सव में रघुनाथपाली विधायक तथा विधानसभा स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष सुब्रत तराई ने भजन गीत गाये।विधायक के भजन गाने के बाद  उत्सव में उपस्थित दर्शकों की ताली से पूरा माहौल गूंज उठा। सेक्टर-13 मूर्ति मिलन मैदान में मूर्तियों  के बाहर निकलने के समय में पुलिस प्रशासन  की ओर से सड़क को ब्लाक किया गया था, जिसके कारण मैदान के समक्ष सड़क में टेÑफिक स्मस्या बन गया था। ट्रैफिक नियंत्रण करने के लिए उपस्थित पुलिस कर्मचारियों के पसीना छटने लगा था। इस तरह का  समस्या होने पर भी पुलिस वाले बड़े मुसतैदी से पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक को नियंत्रण कर लिया। मिलन मैदान से मां की मूर्ति सुसज्जित गाड़ी से बाहर निकलने पर मां को देखने के लिए रिंग रोड के दोनों और समेत हर चौक चौराहे पर श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ पड़ा था। रिंगरोड के बीच फूटपाथ में भी श्रध्दालु बैठेकर मां की अंतिम दर्शन के  लिए व्याकुल थे। नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गई। पांच दिनों तक पंडाल में पूजार्चना करने के बाद बुधवार को मां दुर्गा की मिलन उत्सव किया गया। मां क ी मिलन होने के बाद रिंग रोड के दोनों साइट श्रध्दालुओं की भीड़ जमा था।मां की मिलन देखने आये  श्रध्दालुओं के आंखें नम हो गई थी। मिलन शोभायात्रा से पूरा शहर गूंजने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *