मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एमआर निषाद ने दंतेवाड़ा जिले के दो मछली बीज प्रक्षेपण केन्द्र का निरीक्षण किया
- प्रधानमंत्री संपदा योजना को राज्य सरकार ने मूर्तरूप देकर महिला समूहों को किया प्रोत्साहित
माननीय एम. आर. निषाद अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छ. ग. शासन दंतेवाड़ा जिले के दो मछली बीज प्रक्षेपण केन्द्र का निरीक्षण किया।केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री संपदा योजना द्वारा संचालित इस दम तोड़ती योजना को छत्तीसगढ सरकार ने जिला कलेक्टर के माध्यम से जिला खनिज निधि से मूर्त देकर मछली पालन के क्षेत्र में लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है।बालीपेट ग्राम पंचायत मे महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मछली पालन विभाग के सहयोग से रंगीन मछली पालन की प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है जो कि मछली पालन के क्षेत्र में दूसरों के लिये प्रेरणा बन रही है।कुल 14 सदस्यों वाली इस समूह की महिलाओं ने बताया क़ि उन्हे जिला प्रशासन का हमेशा सहयोग मिलता है।
बिलासपुर के हवाई अड्डे का नाम वीरांगना माता बिलासा देवी केंवटीन के नाम की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद एवं आभार जताया
वीरांगना बिलासा देवी केंवटीन के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हवाई अड्डे का नाम वीरांगना माता बिलासा देवी केंवटीन के नाम की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को छ. ग. प्रदेश मछुवा कांग्रेस द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करता है तथा आभार प्रकट करता है।तथा माननीय श्री एम. आर. निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड,अध्यक्ष छ. ग. प्रदेश मछुवा कांग्रेस के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित करता है।जिन्होने तत्संबध मे माननीय मुख्यमंत्री जी को दिनांक12/10/2020 को तथा विश्व मछुवारा दिवस दिनांक 21/11/2020 को अपने उद्बोधन के माध्यम से मांग किये थे।आज छत्तीसगढ मछुवारा समाज गौरान्वित हुआ है।
इसी जिले के गीदम क्षेत्र हारम ग्राम पंचायत में शासकीय मत्स्य बीज केन्द्र गीदम के मार्गदर्शन से महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है।यहां 6 मीटर व्यास तथा 1 मीटर की उंचाई वाले टैक मे लगभग 1500 नग मछली बीज 5 महिने मे प्रति नग आधे किग्रा का हो जाता है जो कि मछली उत्पादन के क्षेत्र में काफी फायदेमंद होगा। ऐसे ही वहां 7 टैंकों में मछली बीज प्रक्षेपण की जा रही है।अध्यक्ष श्री निषाद जी ने दोनों मछली बीज केन्द्रों की प्रसंशा की तथा मछुवा समितियों को भी इस योजना को आत्मसात करने की जरूरत बताये।मछली बीज प्रक्षेपण के क्षेत्र में अग्रसर इन दोनों केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष माननीय एम.आर. निषाद के साथ श्री ओंकार सिंह जसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, श्री राणा जी उपसंचालक मछली पालन विभाग, श्री थानसिंह मत्स्य निरीक्षक कुडरकोण्डा,श्री अशोक कुलेम मत्स्य निरीक्षक कटेकल्याण,सीमा नेताम सहायक मत्स्य निरीक्षक गीदम तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व मत्स्य कृषक उपस्थित थे।