मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद ने मनेन्द्रगढ़ के झुमका डेम का भी निरीक्षण किया
1 min read- मछुवा कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद का बैकुण्ठपुर दौरा संपन्न
- अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में मत्स्याखेट से वंचित होने का दंश
मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम. आर. निषाद बोर्ड के उद्देश्यों के अंतर्गत मछुवारों के हित में इन दिनों कोरबा,बैकुंठपुर, सूरजपुर,अम्बिकापुर तथा बलरामपुर जिले के दौरे पर हैं। बैकुंठपुर जिले मे मछली विभाग द्वारा आयोजित मछुवा सम्मेलन मे श्री निषाद जी द्वारा हितग्राहियों को सामाग्री वितरण किया गया।आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण मछुवारों को मत्स्याखेट से वंचित होने का दंस झेलना पड़ रहा है।
इस संबंध में शिकायत आने पर अध्यक्ष श्री निषाद जी ने छत्तीसगढ शासन की नई मछुवा नीति लागू होते ही मत्स्याखेट के रास्ता खुलने का आश्वासन मछुवारों को दिया है।पर्यटन स्थल के रूप में विकसित बैकुंठपुर के झुमका डेम मे नौकायान का भी लुफ्त उठाया।
वहां पर बने मछली एम्पोरियम ही पर्यटनों को काफी लुभाता है। लगभग 200 हेक्टेयर तक फैले इस डेम का उद्घाटन विगत दिनों मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने किया था। यहां कार्यरत मछुवा सहकारी समिति में 119 सदस्य जुड़े है। समिति के मुखिया साहनी ने अपने शिकायत पत्र में बताया कि कुछ राजनीतिक प्रभाव वाले व्यक्तियों के दबाव के चलते मछली मारने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मछली मारने नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते लीज की रकम विगत दो वर्षों से नहीं पट पाया है।
मछुवारों ने शासन से संरक्षण की मांग की है। तत्संबंध में श्री निषाद जी ने पुलिस महानिदेशक से बात कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिये हैं। इसी बीच सर्किट हाउस मे श्री निषाद जी से SDM दुबे जी वस्तुस्थित से अवगत होते हुए मछुवारों को हर संभव मदद एवं संरक्षण का आश्वासन दिया है। दौरा कार्यक्रम के दौरान मछली विभाग के सहायक श्री चौरसिया जी व सह सहायक संचालक श्री त्रिवेदी जी उपस्थित थे।