दिल की बीमारी से दूर रहने नित्य जीवन में चुस्त दुुरुस्त व सक्रिय रहें: जेना
1 min readअपोलो अस्पताल की मेजाबनी में हृदय स्वास्थ्य जागरूकता पर वॉकथान
राउरकेला। अपोलो अस्पताल, भुवनेश्वर की मेजबानी में रविवार की सुबह में बिरसा चौक, राउरकेला में हृदय स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किया। वॉकथॉन का उद्घाटन श्री प्रताप जेना माननीय मंत्री- पंचायती राज और पेयजल, कानून, आवास और शहरी विकास, ओडिशा में श्री शारदा प्रसाद नायक, माननीय विधायक, राउरकेला, डॉ एन पी साहू, जेटी डायरेक्टर ने किया। डॉ. रंजन दत्ता, सचिव राउरकेला, डॉ. सुधीर सामल, सचिव- राउरकेला डायबिटिक फोरम, प्रख्यात रोटेरियन राउरकेला चैप्टर-डॉ. बी जोशी, डॉ. बीकलेश दीक्षित, अपोलो हॉस्पिटल्स के काडिर्योलॉजिस्ट ने सयुक्त रूप से किया।
माननीय मंत्री श्री जेना ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को दिल की बीमारी को दूर रखने के लिए फिट और सक्रिय रहने की सलाह दी। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रतिदिन व्यायाम करने का संकल्प लेगा, तो वह अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक उदाहरण होगा जो निश्चित रूप से उनके नक्शेकदम पर चलेगा। स्टील सिटी में और उसके आसपास लगभग 285 लोगों ने वॉकथॉन कार्यक्रम में भाग लिया जो दैनिक बाजार से होकर पावर हाउस चौक पर समाप्त हुआ। रविवार को वॉकथॉन कार्यक्रम के अलावा, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कल भी राउरकेला में अपोलो क्लिनिक में एक मुफ्त हृदय स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें लगभग 185 लोगों को मुफ्त डॉक्टर परामर्श और मुफ्त स्क्रीनिंग प्रदान की गई। विधायक श्री नायक और मंत्री श्री जेना ने संयुक्त रूप से राउरकेला से स्वस्थ हृदय अभियान वाहन को रवाना किया, जो अब ओडिशा के अन्य जिलों में जाएगा। वाहन को शुरुआत में अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के सुधीर एम डिग्गीकर सेंट्रल रीजन के सीईओ ने हरी झंडी दिखा कर शुरूआत की।इस मौके पर अपोलो राउरकेला सेंटर के मोहित प्रसाद,सौरभ प्रसाद,हर्ष प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।