Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वास्थ्य कर्मी के हत्या के आरोप में नगर पंचायत सीएमओ समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश था
  • हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 जनवरी को थाना घेराव की चेतावनी दी थी

फिंगेश्वर/गरियाबंद। मामूली विवाद पर स्वास्थ्यकर्मी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी CMO केशलाल साहू समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के परिजनों ने सीएमओ व उनके साथियों पर नेमसिंग ध्रुव से मारपीट व हत्या करने का आरोप लगाया था. यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम सेन्दर का है. एक दिन पूर्व ध्रूव समाज द्वारा इस मामले पर कार्यवाही न होने पर 11 जनवरी को फिंगेश्वर थाने का घेराव एवं चक्का जाम की चेतावनी दी गयी थी।

SDOP पुष्पेंद्र नायक ने बताया, 13 नवम्बर को CMO की पिटाई से स्वास्थ्यकर्मी की मौत का मामला सामने आया था. युवक की मौत के बाद आदिवासी समाज ने मोर्चा खोला था. इस घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश था और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 11 जनवरी को थाना घेराव की चेतावनी दी थी. इस मामले में सीएमओ केशलाल साहू, टेमन लाल साहू, नोशराम साहू, देवराज साहू, राकेश रोशन साहू को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि केशराम साहू आरंग क्षेत्र के समोदा नगर पंचायत में सीएमओ है.

  •  यह है पूरा मामला 

गरियाबंद जिले के फिंगेशवर ब्लॉक स्थित ग्राम सेंदर में दीपावली पर्व के दिन गौरी गौरा विसर्जन के दरमियान मामूली विवाद में स्वास्थ्यकर्मी नेमसिंह ध्रुव और सीएमओ केशलाल के बीच हाथापाई हुई. मारपीट ने इतनी तूल पकड़ ली की सीएमओ और उनके सहयोगियों ने नेमसिंह की जमकर पिटाई कर दी. घटना में बुरी तरह से घायल युवक नेमसिंह ध्रुव की इलाज के दरमियान मौत हो गई. बता दें कि मृतक नेमसिंह ध्रुव स्वास्थ्य विभाग गोहरापदर में मलेरिया कर्मचारी के रूप में पदस्थ थे.