चोरी के दो प्रकरण में पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, सभी आरोपी रिमांड पर बन्दी गृह भेजे गए
1 min read- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
पुलिस चौकी लवन चोरी के 02 प्रकरण में बड़ी सफलता मिला है|पुलिस ने चोरी के 02 प्रकरणों में कुल 05 आरोपी को गिरफ्तार (3 विधि के विरूद्ध संघर्ष रत बालक) किये हैं। पुलिस ने बताया कि जप्त मसरुका :- १नग टुल्लू पंप,१नग सबमर्सिबल पंप, नगद 550₹ जुमला 40550₹ कीमत का है। चोरी के प्रकरण में 05 आरोपियों में हंस कुमार मधुकर पिता समयलाल मधुकर उम्र 18 वर्ष , सुखचंद वर्मा पिता बुधारू वर्मा उम्र 56 वर्ष दोनों निवासी ग्राम पैजनी चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार एवं तीन आरोपी विधि के विरूद्ध संघर्ष रत बालक हैं।जिनका नाम सार्वजनिक विधि विरुद्ध हैं। पुलिस चौकी लवन ने यह भी बताया कि,प्रार्थी बागवानी बंजारे पिता स्वर्गीय दयाल बंजारे उम्र 75 वर्ष द्वारा चौकी आकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 18-19.9.20 के दरमियानी रात घटनास्थल प्रार्थी के खेत पैजनी में लगे सबमर्सिबल पंप को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया|
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदा बाजार श्री आई के ऐलसेला के निर्देशन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता पाल ,अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी लवन उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे द्वारा टीम बनाकर अज्ञात आरोपी के पतासाजी किया गया| पतासाजी विवेचना दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी हंस कुमार मधुकर को तलब कर पूछताछ किया जो दिनांक घटना को अपने 3 साथी (तीनों विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक) के साथ मिलकर चोरी करना तथा अपने गांव के भुरू नामक व्यक्ति के घुरवा में छुपा कर रखना बताएं|
उक्त आरोपी से पूछताछ करने पर पैजनी खार से करीब 20- 25 दिन पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर एक और तुल्लू पंप चोरी करना बताएं तथा उक्त पंप को पैजनी के सुख चंद वर्मा नामक व्यक्ति के पास ₹2000 में बिक्री करना बताएं| उक्त आरोपी द्वारा बताए अनुसार रूपचंद वर्मा को पूछताछ किया जो आरोपी हंस मधुकर एवं उनके साथियों से चोरी का माल जानते हुए कम रुपए में मिल रहा है| सोच कर खरीदना बताएं तथा अपने घर में छुपा कर रखना बताएं उक्त आरोपी गणों की निशानदेही पर एक नग सबमर्सिबल पंप एक नग टुल्लू पंप जप्त किया गया| आरोपी चंद वर्मा का कृत्य 379 ,411 भा द वि का अपराध पाए जाने से धारा 41(1+ 4) जाफो/379 ,411 भा द वि पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया| आरोपी हंस मधुकर के मेमोरेंडम के आधार पर 3 अन्य विधि के विरूद्ध संघर्ष रत बालक से पूछताछ किया गया जो अपराध अपराध करना स्वीकार किए जिसके विरुद्ध विधिवत कारवाही कर बाल न्यायालय भाटापारा भेजा गया साथ ही आरोपी हंस कुमार मधुकर और सुख चंद्र वर्मा को विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड में बन्दीगृह भेजा गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सुनील डहरिया, देवेन्द्र देवांगन,आर अजय बंजारे, कृष्ण कुमार राय,शैलेंद्र बंजारे का विशेष योगदान रहा।