दो मोटर सायकल आमने सामने टकराने से एक की मौके पर मौत पांच घायल, घटना स्थल पर लगा भीड़
- राजापडाव गौरगांव मार्ग में जरहीडीह नाला के पास शाम 5ः30 बजे की आसपास की घटना
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 15 किलोमीटर दुर राजापडाव गौरगांव मार्ग में आज मंगलवार को शाम 05ः30 बजे के आसपास दो मोटर सायकल आपस में जोरदार टकरा जाने से घटना स्थल पर मोटर सायकल सवाल एक व्यक्ति की मौत हो गई तो पांच लोग घायल हो गए जिन्हे संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अडगडी से एक मोटर सायकल में सवार होकर देवीसिंह पिता सकडूराम नेताम उम्र 48 वर्ष उसके भाई अमर सिंह पिता सुकडूराम नेताम 45 वर्ष, नरसिंह पिता मंगलसिंह नेताम उम्र 47 वर्ष अपनें घर गोना जा रहे थे कि शोभा से पेण्ड्रा की तरफ दुसरे मोटर सायकल में धनरात नेताम पिता रामप्रसाद उम्र 25 वर्ष मनोज नेताम पिता रामप्रसाद 23 वर्ष एंव दशरथ यादव पिता भगवानी यादव उम्र 25 वर्ष आ रहे थे। दोनों मोटर सायकल तेज गति से चल रहा था और दोनों मोटर सायकल में तीन तीन लोग सवार थे।
ग्राम जरहीडीह नाला के पास दोनो मोटर सायकल आमने सामने से जबरदस्त टकरा गया जिससे देवीसिंह पिता सुकडू नेताम उम्र 48 वर्ष की मौके पर मौत हो जाने की जानकारी मिली है। वही नरसिंह, अमरसिंह धनराज, मनोज, एंव दशरथ को भी चोट लगी है। सभी घायलों को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है, जहां उनका प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है।