Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, प्रदेशभर में अब तक 97 की मौतें

1 min read
Floods in Bihar, 34 deaths across the state

एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबे पांच नाबालिग
पटना/मुजफ्फरपुर। बिहार में बारिश थमने के बाद भी बाढ़ का पानी रोज नये इलाकों में फैल रहा है और लोगों की जान ले रहा है। देखा जाए तो इधर कुछ दिनों में उत्तर बिहार में शुक्रवार को बाढ़ में डूबने से 97 की मौत हो गयी। इसमें मुजफ्फरपुर में नौए सीतामढ़ी में आठ, समस्तीपुर, दरभंगा व मोतिहारी पांच-पांच, शिवहर व मधुबनी में एक-एक की जान चली गयी। मुजफ्फरपुर के मीनापुर में पांच पारू, कटरा, बोचहां व हथौडी में एक-एक की मौत हो गयी।

Floods in Bihar, 34 deaths across the state

मीनापुर गांव में बूढ़ी गंडक में डूबने से मो कलाम के पुत्री अंगुरी  खातून, नईमुद्दीन अंसारी की पुत्री तबस्सुम खातून व मो आलम की पुत्री लाडली, कोईली बांध पर उपेंद्र सहनी के पुत्र सहदेव कुमार व सिवाइपट्टी थाना के भगवान छपड़ा गांव के हरिवंश साह के दस माह के पुत्र आकाश कुमार की मौत हो गयी। वहीं, सबसे अधिक ददर्नाक मौत समस्तीपुर में पांच बच्चों की हुई। सभी बच्चे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर चौर में शुक्रवार को बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि के कारण विशनपुर स्लुइस गेट से पानी के रिसाव को देखने शाम करीब साढ़े चार बजे टोली बना कर निकले थे। सभी चिमनी के बगल से गुजर रहे थे। इसी क्रम में एक बच्चे का पांव फिसल गया और वह चिमनी के पानी भरे गड्ढे में डूबने लगा। इसको बचाने के लिए साथ जा रहे बच्चे भी पानी में उतरे और देखते ही देखते पांच बच्चे डूब गये।

Floods in Bihar, 34 deaths across the state

घटना को देख रही एक बच्ची शोर मचाते हुए गांव की ओर भागी। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुटे गहरे पानी से बच्चों को बारी-बारी से निकाला, परंतु तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। मृतकों में उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती पंचायत स्थित चकमिजाम निवासी मो़ लालबाबू की पुत्री नासरीन खातून एवं मो। एहसान, मो। मेनान का पुत्र मो। ताज, मुफस्सिल थाना के विशनपुर कुशवाहा टोल निवासी भूषण सिंह का इकलौता पुत्र सुधांशु एवं सुनील महतो का पुत्र बॉबी देओल शामिल हैं। एडीएम आपदा विनय कुमार राय ने कहा कि एक साथ पांच बच्चों की मौत हुई है। घटना दुखद है। पांचों बच्चों के परिजनों को सरकारी नियमानुसार चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *