Recent Posts

December 17, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नरहरीपुर में फुटबॉल एवं डेरा में क्रिकेट का महाकुंभ आयोजित

  • खेल को बढ़ावा देने की प्रयास में जुटीं हुईं हैं श्रीमती मृदुला प्रधान
  • रिपोर्टर दीलिप कुमार चोपदार, अंगुल।

जिले की कोयला नगरी तालचेर अंचल में  प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का मंत्रों को लेकर खेल को बढ़ावा देने की प्रयास में विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष  श्रीमती मृदला प्रधान जुटीं हुईं है l तालचेर अंचल के नरहरीपुर मैं फुटबॉल टूर्नामेंट एवं डेरा अंचल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में अपनी भागीदारी रखते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर अपना योगदान देते हुए खिलाड़ियों को उत्साहित कर रही हैं जिसे देखकर अंचल के निवासियों एवं आम जनता न श्रीमती मृदला प्रधान जी के ऊपर अपना भरोसा जताए हैं।‌

काफी सराहना की जा रही हैं l खेल टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इंजीनियर मनोज प्रधान, श्रमिक संगठन के नेता श्रीनिवास खूंटीया के साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा महिला गण उपस्थित हुए और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में सहयोग किए।