नवपदस्थ TI ने किया कोरेनटाईन CENTRES का दौरा SP के निर्देशन में
1 min read
NEW DUNIA.COM
SHIKHA DAS
MAHASAMUND

धैर्य रखने की हिदायत भी दिये
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एन के स्वण॔कार ,उपनिरी.मनोरथ जोशी पिथौरा एवं स्टाफ ।आज दिनांक 17,05, 2020 को थाना पिथौरा के अंतर्गत क्वारंटाइन सेंटर टप्पा सेवइया, पीलवापली, कौड़ियां पारा, किशनपुर का भ्रमण कर क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को 14 दिवस धैर्यपूर्वक बिताने व लाकडाउन का पालन करने के संबंध में समझाइश दी गई।
