Recent Posts

December 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आजादी के बाद पहली बार कुम्हड़ाई खुर्द के बीसी पारा में बनेगी सीसी सड़क

  • गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप के प्रयास से गांव में उमड़ी खुशी
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के ग्राम कुम्हड़ाई खुर्द के बीसीपारा में आजादी के बाद पहली बार सीसी सड़क बनने जा रही है। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग करते–करते ग्रामीण थक चुके थे, लेकिन जिला पंचायत गरियाबंद अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप के अथक प्रयासों से यह सपना अब पूरा होने जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप के विशेष प्रयास से जिले के विभिन्न ग्रामों में सी सी सड़क निर्माण के लिए ₹7,80,000 (समग्र मद) स्वीकृत किए गए हैं।

इस सहयोग के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत मंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह ट्रिपल इंजन की सरकार है, केंद्र, राज्य और स्थानीय सरकार मिलकर विकास का नया इतिहास लिखेंगी। दीवाली शुभकामनाओं के अवसर पर इस बड़ी घोषणा से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और पूरे क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई।

छत्तीसगढ़ के सबसे कम उम्र के और सक्रिय जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में गौरीशंकर कश्यप लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। वे गांव–गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं, समाधान कर रहे हैं और कई बार ग्रामीणों के घर भी रुककर आत्मीय संबंध बना रहे है, जो जनसेवा का अनोखा उदाहरण है।

बीसी पारा के ग्रामीणों ने कहा कि सड़क बनने से अब आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाओं में बड़ी सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरिशंकर कश्यप और पंचायत मंत्री विजय शर्मा का आभार व्यक्त किया। दीवाली पर्व पर मिली यह सौगात गांव के लिए खुशियों का बड़ा उपहार है।