Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद पुलिस ने पहली बार सभी समाज के प्रमुखों को एक साथ एक मंच पर लाकर उनकी बातें सुनीं

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

  
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ पुलिस विभिन्न स्तरों पर समाज एवं पुलिस के मध्य विश्वास को बनाये रखने की दिशा में कार्य कर रही है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के दिशा-निर्देश एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में गरियाबंद पुलिस भी इस दिशा में सक्रिय प्रयास कर रही है। बुधवार को गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा पहली बार जिले के सभी समाज के प्रमुखों की बैठक ली गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी समाज के प्रमुखों के द्वारा समाज को और बेहतर दिशा देने के संबंध में आपस में चर्चा किये। चर्चा के दौरान समाज के पदाधिकारियों के द्वारा पुलिस एवं समाज को एक दुसरे का पुरक बताते हुये कहा कि जिस प्रकार पुलिस द्वारा समाज में बुराईयों को दूर करनेे के लिए आरोपियों को गिरफ्तार करते है। उसी प्रकार विभिन्न समाज के द्वारा अपने समाज में अलग-अलग नियम बनाकर समाज होने वाली बुराईयों को रोकने एवं आने वाली युवाओं को इससे दूर रखने के लिए नियम बनाये है। साथ ही साथ विभिन्न समाज के लोगों के द्वारा समाज मे हो रही जुआ, शराब जैसे अन्य बुराईयों को स्वयं में परिर्वतन लाने के लिए विचार मंथन किये। बैठक के दौरान समाज के प्रमुखों के द्वारा गरियाबंद पुलिस के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।

इस दौरान पुलिस कप्तान भोजपरा पटेल ने सभी समाज के प्रमुखों एवं पदाधिकारियों का बैठक में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सभी समाज के बच्चों एवं युवाओं को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाने को कहा एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। बैठक के समापन के दौरान सभी समाज के मुखियाओं एवं पदाधिकारियों को गरियाबंद पुलिस की ओर से गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद सुखनंदन राठौर के साथ विभिन्न समाज के प्रमुख सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ध्रुव, जिला आदिवासी समाज जिलाध्यक्ष उमेद सिंह कोर्राम, जिलाध्यक्ष गांड़ा समाज मोहित कुमार मोंगरे, गुजराती समाज के अध्यक्ष हरिश भाई ठककर, हल्बा समाज जिलाध्यक्ष मुकेश बिसेन, सर्व ब्रम्हण समाज गोविन्द तिवारी, देवांगन समाज जिलाध्यक्ष सोहन लाल देवांगन, यादव समाज जिलाध्यक्ष दयाराम यादव, सतनामी समाज जिलाध्यक्ष दुजलाल बंजारे महार समाज जिला अध्यक्ष पुनुलाल कुटारे, साहू संघ जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सलाहकार श्रीमती मिलेश्वरी साहू, प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज दानसिंग निषाद, जिला पटेल समाज अध्यक्ष बसंत कुमार पटेल, जिला अध्यक्ष कमार समाज नवतूराम नेताम, जिला अध्यक्ष गोंड समाज नरसिंह मरकाम, कलार समाज जिलाध्यक्ष दीनू राम सिन्हा, सेन समाज जिलाध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवास, मुस्लिम समाज जिलाध्यक्ष मो. अलारख, मसीही समाज पास्टर मुुकुन्द बाघ के साथ सभी समाज के मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

फोटो क्रमांक 116 पुलिस विभाग की बैठक मे आए विभिन्न समाज के पदाधिकारी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *