Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नागराज के संरक्षण और संवर्धन के लिए ऋषि पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना कर निकाला जाता है शोभायात्रा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • घरों में निकलने वाले नागराज को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में छोड़ने का कार्य करते हैं 

गरियाबंद।‌गरियाबंद जिले में ऋषि पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है । बड़ी संख्या में नाग साँपों का पूजा करते जिन्हें आप देख रहे है दराअसल यह तस्वीर गरियाबद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम देवरी का है जहां सॉवरा समिति घरों में निकले वाले सांपों को संरक्षित करने पकड़ कर लाते हैं और विशेष ऋषि पंचमी में पूजा अर्चना करते हैं। गांव में सांपों का भव्य शोभा यात्रा भी निकालते है। जगह जगह पूजा करने के बाद सॉवरा समिति सभी सांपो को सुरक्षित जंगलों में छोड़ देते हैं। सांपों को संरक्षित करने गांव में सॉवरा गुरु पाठशाला भी खोला गया है, जहां कई लोगों को साँपों को पकड़ना सिखाया जाता है।

पाठशाला के गुरु कमलेश साहू पिछले कई सालों से करीब पांच सौ से अधिक सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके है। नाग देव को लेकर ग्रामीणों में आस्था है कई मन्याताये है। गांव में ऋषि पंचमी में विशेष इन सांपो की पूजा अर्चना की जाती है। सॉवरा गुरु पाठशाला के गुरु ने बताया कि वे पांच सौ से ज्यादा सांपो को घरों से बाड़ी से पकड़ कर जंगल मे सुरक्षित छोड़ चूके है। और सांपो को संरक्षित करने सिखाते पढ़ाते भी है। वही पूर्व सरपंच नंद कुमार साहू, व डिगेश कुमार साहू, उप सरपंच ने बताया कि ऋषि पंचमी में गांव में नागराज का विशेष पूजा करते है भव्य शोभायात्रा निकालते है लोग जगह जगह पूजा करते हैं। पूजा करने के बाद गुरु द्वारा सभी साँपों को जंगल मे छोड़ दिया जाता है।