Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्ण टीकाकरण हेतु ‘‘हर घर दस्तक’’ महाभियान की द्वितीय चरण हेतु विकासखंड मस्तूरी में सर्वविभाग प्रमुखों की बैठक आयोजित

1 min read

मस्तुरी:कोविड-19 टीकाकरण के तहत विकासखंड मस्तूरी में हर घर दस्तक महाभियान दिनांक 12 नवम्बर से 27 नवम्बर 2021 तक संपन्न हुआ, जिसमें सर्वविभाग के सहयोग से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 70 प्रतिशत से बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया, महाभियान में लगभग 12 प्रतिशत लोगों को टीकाकृत किया गया। माननीय डाॅ. सारांश मित्तर जी, कलेक्टर महोदय जिला बिलासपुर एवं श्री पंकज डाहिरे जी, एसडीएम महोदय अनुभाग मस्तूरी के निर्देशन में श्री कुमार सिंह लहरे जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी द्वारा आज दिनांक 29 नवम्बर 2021 को जनपद पंचायत सभागार में पुनः सर्वविभाग प्रमुखों को समीक्षा सह बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें महाभियान में हुये टीकाकरण के संबंध में समीक्षा किया गया और जहां कम टीकाकरण हुआ, वहां फिर से कार्ययोजना बनाकर टीकाकरण कार्य किये जाने पर निर्णय लिया गया। समीक्षा उपरांत महाभियान में सीपत सेक्टर में सर्वाधिक टीकाकरण होने पर वहां के सुपरवाईजर (स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस) एवं मितानिन प्रेरक, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सीईओ जनपर पंचायत मस्तूरी द्वारा सराहना करते हुये उनके लिए ताली बजवाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि शत-प्रतिशत प्राप्त करने हेतु हर घर दस्तक महाभियान का द्वितीय चरण दिनांक 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2021 तक आयोजित किये जाने पर निर्णय लिया गया।

जहां छूटे हुये गांवों में पहले टीकाकरण करने हेतु कहा गया, और इस बार एक ग्राम पंचायत में 2 दिन टीकाकरण आयोजन किया जावेगा।
बैठक में मुख्य रूप से श्री कुमार सिंह लहरे जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मस्तूरी, डाॅ. एन.आर. कंवर, खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, परियोजना अधिकारी, आईसीडीएस (मस्तूरी एवं सीपत परिक्षेत्र), विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजय मधुकर जी, बीईटीओ श्री सलमान अहमद नियाजी जी, डा. आशुतोष जी, फिजियोथेरिपस्ट, विकासखंड डाटा प्रबंधक श्री राधेश्याम सूर्यवंशी जी, ग्रामीण चिकित्सा सहायक गण सर्वश्री/श्रीमती मानसी महिलांगे, अमितेश्वर टेंगवार, रिचा पाण्डेय, विवके साहू, जितेश शर्मा, उमेश पटेल, मनीला रोली तिग्गा, गोविन्द बंजारे, विजय टंडन, शाईस्ता अजीज, जय निर्णेजक, सनत पटेल, अश्वनी कश्यप, के.डी. सिंह, सुपरवाईजरर्स (स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस), संकुल शिक्षा प्रभारीगण, विकासखंड समन्वय द्वय श्री हीरालाल यादव एवं श्रीमती सुनिता मधुकर जी (मितानिन कार्यक्रम), श्री दिनेश श्रीवास जी, श्री अनुराग जी, मितानिन प्रेरक गण इत्यादि सभी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *