Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मानव जीवन के कल्याण के लिए मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए – पंडित हरिश चतुर्वेदी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर विकासखण्ड के धार्मिक स्थल कांदाडोंगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह से पहले हजारों लोगों ने निकाली कलशयात्रा

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थल एवं मां कुलेश्वरी देवी की पावन धरा कांदाडोंगर गुढ़ियारी में बड़े कोसरिया यादव समाज द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में 10 मार्च से 18 मार्च तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह से पूर्व यादव समाज एवं क्षेत्र के हजारो श्रद्धालुओं द्वारा कथा वाचक पंडित हरिश चतुर्वेदी का जोरदार स्वागत कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कथा वाचक पंडित हरिश चतुर्वेदी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। श्री चतुर्वेदी ने कहा श्री राम कथा जीवन जीना सीखाती है और भागवत कथा मोझ की प्राप्ति कराती है। भागवत कथा के श्रवण से एक नही अपितु कई जन्मो के पाप नष्ट हो जाते है इसलिए मानव जीवन के कल्याण के लिए मनुष्य को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए।

भागवत कथा सूनने का सौभाग्य कभी नही गवाना चाहिए। श्री चतुर्वेदी ने आज दूसरे परीक्षित जन्म श्री वराह अवतार की कथा विस्तार से बताई तो भक्त भावविभोर हो गये। इस भागवत कथा में शामिल होने क्षेत्र भर के जनप्रतिनिधि व हजारो की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से बड़े कोसरिया यादव समाज के संरक्षक जयमन यादव, अध्यक्ष पुरूषोत्तम गोपाल, भकचंद यादव, कोषाध्यक्ष राजकुमार यादव, गजराज यादव, महासचिव खामसिंह, भगवान सिंह, भंवर सिंह, मस्तुराम, उधवराम, बनसिंह यादव, घनश्याम यादव, पुरन यादव, केशव यादव, सिमांचल यादव, दुर्योधन, खेदू यादव, चैतुराम, भगत यादव, अमरलाल, बनसिंह यादव, प्रेमचंद यादव, खेलचंद यादव, मंगल यादव, कमल यादव, नादोराम, लोकेश्वर, रूपसिंह, जगमोहन, लखीधर, हीरालाल यादव, सोमनाथ, कमल यादव, प्रमुलाल, युधिष्ठिर यादव, प्रेमलाल यादव, हरलाल, नमो यादव, फगनु यादव, भुजबल, निलाम्बर, लक्ष्मण यादव, गणेश यादव, आलम यादव, लालधर यादव, देवराज, अरूण यादव, पदुराम, पुष्पराज, महादेव, तुला यादव, देवराज यादव, फागेश्वर, कमलेश, हुमेश्वर सहित हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए है तो वही दूसरी ओर आज श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल होने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, अमित मिरी, श्रवण सतपति, पंकज मांझी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, सरपंच सेवन पुजारी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, सामंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और पूजा अर्चना किये।