वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, मैनपुर के तुपेंगा के पास रात्रि गश्त के दौरान दो टैक्ट्रर एवं जलाऊ लकड़ी को किया जब्त
- गरियांबद डीएफओं मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से तस्करों में मची है हड़कम्प
- वन विभाग का अमला क्षेत्र के जंगलों को सुरक्षित रखने अब दिनरात हो गये है, सक्रिय जिसके चलते लगातार अवैध लकड़ी की तस्करों को पकड़ा जा रहा है
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 10 किलोमीटर की दुरी पर वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत वन विभाग की रात्रि गस्त की टीम ने दो टैक्ट्रर के साथ जलाऊ लकडी को जब्त किया है जलाऊ लकडी की कीमत 1 लाख रूपये बताई जा रही है। गरियाबंद डीएफओ मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में इन दिनों पुरे वनमंडल क्षेत्र में वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारी पुरी तरह मुस्तैद हो गये है। लगातार जंगल को बचाने वन विभाग ने कवायद प्रारंभ कर दिया है, जिसका नतीजा सामने देखने को मिल रहा है।
वनमंडल गरियाबंद अंतर्गत इदागांव देवभोग परिक्षेत्र में लगातार कार्यवाही और बीते रात मैनपुर क्षेत्र में वन विभाग ने फिर बडी कार्यवाही किया है, जिसके चलते लंबे समय से क्षेत्र मे लकडी की तस्करी करने वाले लेागो में भारी दहशत व हड़कम्प मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर रात्रि गश्ती वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में धवलपुर मुख्य मार्ग तुपेंगा रोड़ के पास वाहनों की चेकींग की जा रही थी, उसी दौरान सूचना मिली कि धवलपुर से मैनपुर की ओर जलाऊ लकड़ी का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
इस सूचना के तहकीकात में रात्रि लगभग 11ः30 बजे झापन नाला पुल से कुछ दूर जाने पर लकड़ी अनलोड होने की आवाज सुन कर मौके में जाने पर एक ईट भट्टा के पास 01 ट्रैक्टर जलाऊ लकडी से भरा हुआ एवं दूसरा ट्रैक्टर से जलाऊ लकडी का अनलोड हो रहा था। मौके में 05 व्यक्ति थे, 03 व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब हो गये 02 व्यक्ति मिले जिसमें शिरीष अयोध्यावासी धवलपुर निवासी ने अपने ईट भट्टा उपयोग हेतु अवैध रूप से बिना वैध कागजात के जलाऊ लकड़ी लाना कबूल किया गया। इस अपराध पर वन अपराध क्रमांक 11943/22, 23 दिनांक 11/02/2021 पंजीबध्द किया गया, जो भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 (1) (2) एवं छ.ग. वन उपज अधिनियम 1969 की धारा 15 (1) (2) (3) के तहत् कार्यवाही करते हुये जप्त एक ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी.04 बीए 6445 एंव दुसरा ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी 04 एल 2349 को वनोपज सहित जप्त कर मैनपुर वन परिसर लाया गया, जिस पर राजसात की कार्यवाही की जा रही है। इस रात्रि गश्ती में परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल साहू, परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर आर.के. सोरी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर कैलाश चन्द्र भोई, नोहर ठाकुर, टुमेश नागवंशी, गौरीशंकर प्रधान, जुगलाल नायक, कमल साहू, अघन सोरी, दानेश्वर चन्द्राकर एवं जप्ती के दौरान धवलपुर परिक्षेत्र के वनस्टाफ रामकुमार रात्रे सहायक परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर, तुषार नेताम वनरक्षक, कमलेश ध्रुव वनरक्षक, रामनाथ ध्रुव शामिल थे, जप्त वनोपज में जलाऊ एवं ईमारती लकडी हैं, जिसका वर्तमान दर पर कीमत लगभग एक लाख रूपये बताई गई है ।