Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग ने छापा मारकर सिनोधा में दो लोगों से जब्त की बेशकीमती सागोन लकड़ी

  • शिखा दास, महासमुंद, पिथौरा
  • जप्त किये गये लकड़ी की बाजार मूल्य लगभग 1.15 लाख रुपये हैं

महासमुंद (पिथौरा)। वन विभाग ने जिले के सनोधा में छापा मारकर दो ग्रामीणों से बेशकीमती सागोन की लकड़ी जप्त किया है। वन विभाग ने इस कार्यवाही में क़रीब सवा लाख मूल्य की लकड़ी जप्त किया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिनोधा, निवासी 1) भारत वल्द धन्नू लोहार, 2 ) कृपाल वल्द बीरबल यादव के घर पर 12 अक्टूबर को सर्च वारंट के माध्यम से दबिश देकर सर्च की कार्यवाही की गई। सर्च की कार्यवाही में भारत वल्द धन्नू लोहार के घर में सागौन लट्ठा 3 नग = 0.220 घ.मी. एवं सागौन चिरान 50 नग = 1.609 घ.मी. तथा कृपाल चल्द बीरबल यादव के घर में सागौन बल्ली 3 नग = 0.540 घ.मी. जप्त किये गये जिसका बाजार मूल्य लगभग 1.15 लाख रुपये हैं।

उल्लेखनीय हैं महासमुन्द वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा वन क्षेत्रों में अवैध कटाई के रोकथाम हेतु लगातार गश्त, जप्ती एवं सर्च की कार्यवाही की जा रही है। आज की गई यह कार्यवाही वनमंडलाधिकारी महासमुन्द पंकज राजपूत (भा.व.से.) के मार्गदर्शन एवं यू.आर. बसंत, संयुक्त वनमंडलाधिकारी के कुशल निर्देशन पर परिक्षेत्राधिकारी महासमुन्द तोषराम सिन्हा के नेतृत्व में परिक्षेत्र सहायक चुमेश कुमार साहू, सी.एफ.ओ. जगतूराम ठाकुर, सी.एफ.ओ. श्रीमती लखिया माण्डले, सी.एफ.ओ., बी. एफ.ओ. चम्पेश्वर साहू, बाजन सिंह उड़रोना, देवकुमार ध्रुव उपेन्द्र सिदार, श्रीमती भागा साहू एवं वन चौकीदार दिलीप यादव, हीरामन साहू द्वारा की गई।