उदंती अभ्यारण्य के ग्राम सोरनामाल से अवैध अतिक्रमण हटाने के दुसरे 35 ट्रैक्टर से ज्यादा लकड़ी वन विभाग ने किया जब्त
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया इंदागांव वन परिक्षेत्र के सोरनामाल नामक गांव में 15 साल कब्जा कर निवास कर रहे लोगो द्वारा 69 मकान निर्माण किया गया था जिसे कल गुरूवार 06 अप्रैल को ही वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण बड़ी कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन से सभी मकानो को ढहा दिया था लेकिन वन विभाग के द्वारा आज दुसरे दिन शुक्रवार को भी लगातार कार्यवाही जारी रहा इस अवैध अतिक्रमण कर बसाये गये ग्राम सोरनामाल से लगभग 35 ट्रेक्टर लकड़ी काड़ा पाटी वन विभाग ने जब्त किया और सभी लकड़ियो को इंदागांव वन डिपो में रखा गया है। इस अवैध बस्ती को बसाने के लिए लगभग 37 हजार हरे भरे पेड़ो की कटाई का मामला सामने आया है और झोपड़ी तथा मकान बनाने में इस्तेमाल किये गये 35 से ज्यादा ट्रेक्टर इमारती लकड़ी वन विभाग ने जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग द्वारा आज दुसरे दिन सुबह से देर शाम तक लकड़ी जब्ती की कार्यवाही जारी रहा और इस अवैध अतिक्रमण को हटाने में लगभग 200 से ज्यादा वन कर्मचारी अधिकारी यहां उपस्थित थे। दो जेसीबी और एक दर्जन से ज्यादा टेक्टर के सहयोग से यह पूरी कार्यवाही किया गया पूरे कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी भी किया गया है तो वही अब कब्जा हटाने के बाद जल्द ही यह वन्यप्राणियों के चारागाह व पौधा रोपण कर हरियाली लाने का काम किया जायेगा।
- क्या कहते है वन अधिकारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रबली ध्रुव ने बताया आज दुसरे दिन भी यहां अवैध अतिक्रमण कर मकान में उपयोग किये गये 35 ट्रेक्टर से ज्यादा लकड़ियो को जब्त किया गया है और इंदागांव में रखा गया है।