उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में जंगल की अवैध कटाई कर लकड़ी परिवाहन करते 6 लोगों पर वन विभाग ने की कार्यवाही
- जब्त की गई वनोपज के साथ 12 नग बैल को भी राजसात करने की कार्यवाही
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – गोपनीय सुत्रो से सुचना प्राप्त होने पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के निर्देशानुसार वन परिक्षेत्र दक्षिण उदंती परिक्षेत्र अधिकारी योगेश कुमार रात्रे के मार्गदर्शन में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर एंव अन्य कर्मचारियों को लेकर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के कोर जोन करलाझर सर्कल के गोडेना बीट कक्ष क्रमांक 48 में घेरा बंदी कर अवैध रूप से साल पेंडो की कटाई कर लठठों को घिर्री द्वारा परिवाहन करते हुए 06 आरोपियों को पकडा गया| जिसमें आरोपी मंगल सिंह पिता रूपधर रावत उम्र 32 वर्ष, रमेश पिता दासोराम उम्र 26 वर्ष, यतिश कुमार पिता बिदुराम रावत उम्र 26 वर्ष, सुपेत पिता सुन्दरलाल जाति गांडा उम्र 35 वर्ष, मयाराम पिता सुन्दरलाल जाति गांडा उम्र 45 वर्ष, तुलाराम पिता बिजुराम जांति गोंड उम्र 50 वर्ष सभी सरनाबहाल थाना अमलीपदर विकासखण्ड मैनपुर निवासी के पास से 08 नग साल लठठा जब्त की गई, जब्त की गई वनोपज के साथ 12 नग बैल को भी जब्त किया गया|
राजसात की कार्यवाही करने हेतु सहायक संचालक उदंती के समक्ष प्रारंभिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की गई है| उक्त प्रकरण में अग्रीम कार्यवाही करते हुए वन रक्षक गोडेना विरेन्द्र कुमार ध्रुव द्वारा पीओं आर क्रमांक 14216/19 दिनांक 22/09/2020 जारी कर भारतीय वन अधिनियम 1927 धारा 26 (क),(ड),(च) एंव 52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27,29,31,51 एंव 52 छत्तीसगढ अभिवहन वनोपज नियम 2001 की धारा 03 छत्तीसगढ वन उपज व्यापार विनियम अधिनियम 1969 की धारा 05 के तहत कार्यवाही कर सभी अभियुक्तों को मुख्य न्यायिक मजिस्टेट गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल दाखिला किया गया है|
उक्त कार्यवाही में प्रमुख रूप से सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी लोचन निर्मलकर, उपवन क्षेत्रपाल चन्द्रबली ध्रुव , उमेश कुमार सोरी, विरेन्द्र ध्रुव , फलेश्वर दीवान, ऋषि कुमार, योगेश कुमार दीवान, एंव वन रक्षक चुकेश्वर ध्रुव का सराहनीय योगदान रहा है ।