वन विभाग की टीम ने छापा मारकर मैनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम नाहनबिरी और बरदुला में जब्त किया साल, और सागौन की लकड़ी
1 min read- गरियाबंद वनमंडलाधिकारी मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया कार्यवाही
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर – आज बुधवार को वन परिक्षेत्र मैनपुर अंतर्गत ग्राम नाहनबिरी एंव बरदुला में दो लोगो के बाडी एंव घर में वन विभाग की टीम ने छापा मारकर साल और सागौन की कीमती लकडी जब्त किया गया है|और कार्यवाही किया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14/10/2020 को वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में उपवनमंडलाधिकारी मनोज चन्द्राकर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि हरलाल पिता चैनसिंह यादव ग्राम नाहनबिरी एंव गोरेलाल पिता नरसिंह ग्राम बरदुला के खिलाफ तलाशी वारंट जारी किया गया|
उपरोक्त तलाशी वारंट के परिपालन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में दबिश दिया गया| हरलाल यादव के बाडी एंव घर से 06 नग बीजा लठठा जिसका आयतन 1.284 घन मीटर एंव 08 नग साल प्रजाति का पल्ला जिसका आयतन 0.175 घनमीटर बरामद किया गया| वही गोरेलाल बरदुला निवासी के घर से एक नग साल का लठठा आयतन 0.183 घन मीटर , एक नग सागौन स्लीपर आयतन 0.088 घन मीटर , 4 नग पल्ला सागौन, एंव 1 नग बीजा आयतन 0.055 घन मीटर बरामद किया गया|
उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52 के तहत विधिवत कार्यवाही किया जा रहा है| वही जब्त लकडी की लागत लगभग 80-85 हजार रूपये बताई जा रही है|इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी उधोराम ध्रुव , के.सी.भोई एंव वन विभाग की टीम शामिल थे ।