Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तौरेंगा वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने छापा मारकर सागौन, साल के चिरान और पल्ला जब्त किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया तौरेंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए छापा मार कर ग्रामीण के घर से कीमती इमारती लकड़ी के चिरान पल्ला जब्त जब्त करने में सफलता हासिल किया। मिली जानकारी के अनुसार उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन के दिशा निर्देश सहायक संचालक तौरेंगा जे पी दर्रो के मार्गदर्शन में विगत दो दिनों से वन विभाग की टीम द्वारा तौरेंगा वन परिक्षेत्र के चिपरी परिसर के वन क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग किया जा रहा था।

पेट्रोलिंग गस्त के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्च वारंट द्वारा वन परिक्षेत्र तौरेंगा के सब सर्कल गौरगांव के आश्रित ग्राम चिपरी निवासी भिखारी वल्द तिहारूराम जाति गोड़ उम्र 62 वर्ष के घर वन अमला की टीम द्वारा तलाशी किया गया। तलाशी के दौरान इमारती काष्ट सागौन 1 नग, चैरस 14 नग, चिरान पल्ला 0.388 घन मीटर एवं प्रजाति साल 30 नग, चैरस 0.710 घन मीटर कुल 45 नग 1.098 घन मीटर इमारती काष्ट जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 94 हजार 138 रूपये है। विभाग द्वारा विभागीय कार्यवाही करते हुए भावअ की धारा 26 (क) (च) (ण) वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31, 50,51,52 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 छ.ग. काष्ट चिरान अधिनियम 1984 की धारा 2 (च), (छ), (ज) के तहत वन अपराध पीओआर क्रमांक 169/05 दिनांक 07.05.2023 दर्ज कर जेल दाखिला हेतु कार्यवाही प्रारंभ किया गया है। इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी भुखनलाल सोरी, देवनारायण सोनी, वनपाल राजेश पटेल, राकेश सिंह परिहार, दानवीर, लालबहादुर सिंह, परमेश्वर डडसेना, दानेश्वर ठाकुर, भोजराम साहू, भोजराम नेताम, खिलेश कुमार यादव, सुधांशु वर्मा, नकुल मंडावी, ओमप्रकाश, मनोज ध्रुव, गुंजा ध्रुव एवं वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है।