गरियाबद डीएफओ मयंक अग्रवाल के निर्देशन पर वन विभाग ने धवलपुर में किया कार्यवाही

- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबद -आज दिनाँक22/09/2020 को वन मंडलाधिकारी गरियाबन्द श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी श्री मनोज चंद्राकर के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र धवलपुर के ग्राम शुक्लाभाटा (मोहन्दा) के मन्नूलाल पिता जयसिंह के घर -बाड़ी में सर्च वारंट के माध्यम से विधिवत कार्यवाही/तलाशी के दौरान उनके घर – बाड़ी से साल चिरान= 0.295 घनमीटर एवं साल लठ्ठा03 नग= 1.027 घनमीटर काष्ठ एवं 02 नग हाथ आरा जप्त किया गया। जिसकी अनुमानित कुल कीमत ₹55000/-आंकी गयी।

आरोपी मन्नूलाल पिता जयसिंह के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 11944/06 दिनाँक 22/09/2020 पंजीबद्ध करते हुए, विधिवत कार्यवाही में लिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राजेन्द्र सोरी के नेतृत्व में की गई, कार्यवाही के दौरान श्री रामकुमार रात्रे वनपाल, श्री मधु शंकर मिश्रा,उप वनक्षेत्रपाल, वनरक्षक तुषार नेताम, कमलेश ध्रुव और

रामध्वज मौर्य तथा परिक्षेत्र के समस्त वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिको का योगदान सराहनीय रहा|