Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से लगे क्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तेन्दुआ के खाल के साथ दो आरोपी को किया गिरफ़्तार 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से लगे क्षेत्र में तेन्दुआ की खाल मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप 

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र से एक बडी खबर निकलकर सामने आई है, वन्य प्राणी तेन्दुआ का शिकार कर उसके खाल को बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश कर रहे, दो आरोपियों को वन विभाग एंव जिला पुलिस साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, आरोपियों को पीछा कर ओडिसा से लगे सीमा पर पकड़ने में सफलता प्राप्त किया गया है, शिकार किये गये तेन्दुआ वयस्क लगभग 07 से 08 वर्ष का होने के साथ इसका शिकार पेशेवर तरीके से किये जाने की निशान खाल में दिखाई दे रहा है, तेन्दुआ का शिकार तीर धनुष के माध्यम से किया गया है और तो और यह तेन्दुआ उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के साथ ही ओडिसा के सोनाबेड़ा जंगल क्षेत्र की होने की संभावना व्यक्त की जा रही है बहरहाल वन विभाग द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आज शनिवार को वन अपराध के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि छत्तीसगढ शासन के वनमंत्री मोहम्मद अकबर एंव सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी रायपुर छत्तीसगढ़, श्रीमति एम. मर्सी बेल्ला क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व रायपुर, वरूण जैन उप निदेशक, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में 06 अक्टुबर दिन शुक्रवार को राज्य स्तरीय उड़न दस्ता एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि ओडिशा छत्तीसगढ़ सीमा तेतलखुटी और गोहरापदर के बीच मार्ग पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा वन्यप्राणी तेन्दुआ की खाल का तस्करी खरीदी बिक्री करने वाले हैं।

सूचना पर तत्काल उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद की गठित एन्टी पोचिंग टीम और गरियाबंद जिला पुलिस साइबर सेल के समन्वय से टीम तेतलखुंटी गोहरापदर मार्ग पर शाम 7 बजे पहुंची। संदिग्ध 6-7 व्यक्ति मोटर सायकल पर बोरी में कुछ रखे हुये थे एवं टीम को देखकर वापस उड़ीसा की ओर भागने लगे। टीम उनके पीछा करते हुये सीनापाली होते हुये बोडेन से आगे मेन रोड़ में देर रात एक व्यक्ति कंदर्प राणा पिता भिकारी राणा निवासी नुवापाडा (उड़ीसा) को एक नग तेन्दुआ के खाल (सिर से पुछ की लम्बाई 2 मी चौड़ा 0.26 मी पुंछ की लम्बाई 70 से भी चारो पर सलामत तीर से मारने का निशान 4 सेमी लंबा ) और दो नग मोटरसायकल के साथ पकड़ा गया । कंदर्प राणा की शिनाख्त पर इनके अन्य 05 साथियों का भी तस्करी एवं खरीदी-बिक्री करने में संलिप्त होना बताया गया, जो फरार हो गये हैं जिसकी खोजबीन की जा रही है। इसी दरमियान में दिनांक 07 अक्टुबर 2023 की सुबह दुसरा आरोपी मोहन व हलघर जाति बंजारा ग्राम ब्रम्हणीगुडा (उड़ीसा) को एन्टी पोचिंग टीम एवं उड़न दस्ता टीम द्वारा पकड़ा गया जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार पाए गये जिसकी सूचना परिवार वनमंडल अधिकारी (ओडिशा) को दी गयी। पकड़े गये आरोपी कंदर्प राणा व मिकारी राणा नुवापाडा (उड़ीसा) एंव मोहन व हलधर जाति- बंजारा ग्राम- ब्रम्हणीगुडा (उड़ीसा) को ब्रोडेन पुलिस थाने में सूचना देकर पूछताछ करने के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय इंदागांव (ध्रर्वागुड़ी) बफर लाया गया। अपराध कबूल करने पर उनके विरूद्ध वन अपराध पी.ओ.आर. के 179/04 दिनांक 07.10.2023 पंजीबद्ध कर आज दिनांक 07.10.2023 को विवेचना वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव चन्द्रबली ध्रुव, उपवनक्षेत्रपाल परिक्षेत्र अधिकारी इंदागाव (ध्रुर्वा गुड़ी) बफर के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक दण्डाधिकरी प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद (छ.ग.) के एन्टी पोचिंग टीम के सदस्यों एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़न दस्ता प्रभारी संदीप सिंह रायपुर तथा गरियाबंद जिला पुलिस साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव का विशेष योगदान रहा।

  • क्या कहते हैं उपनिदेशक

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने चर्चा में बताया कि बरामद किये गये तेन्दुआ का खाल से तेन्दुआ की उम्र 07 से 08 वर्ष की लग रही है और उंदती सीतानदी या फिर ओडिसा के सोनाबेडा जंगल से शिकार किया गया है इसकी जांच किया जा रहा है।