Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वन विभाग की लगातार कार्यवाही, टाइगर रिजर्व के जंगल में अवैध निर्माण किए गए दो गांव पर फिर चली बुलडोजर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • उदंती अभ्यारण क्षेत्र की जंगल से अवैध अतिक्रमण कर बसाए गए दो गांव फिर हटाए गए

गरियाबंद। उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल के भीतर हरे भरे कीमती वृक्षों को काटकर अवैध रूप से बसाएं गए गांव और छोटे-छोटे पारा टोला को इन दिनों वन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही कर हटाया जा रहा है। आज शनिवार दूसरे दिन एक बार फिर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बफर जोन एरिया इंदागाव वन परीक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1243 में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर बसाए गए। मालनवापारा एवं दुसरा गांव कक्ष क्रमांक 1244 से कुल सात घरों पर जेसीबी चला कर अतिक्रमण हटाया गया। देर शाम तक या कार्यवाही किया गया है और दोनों ग्रामों से अवैध कब्जा हटाने के बाद तीन ट्रैक्टर मलवा को जब्त भी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, इन ग्रामों के लोगों को पूर्व में ही नोटिस वन विभाग द्वारा दिया गया था और अवैध अतिक्रमण हटाने को कहा गया था लेकिन ग्रामीणों द्वारा अवैध अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण आज शनिवार को उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के निर्देश पर सहायक संचालक उदंती सीतानादी गोपाल कश्यप के नेतृत्व में इंदागांव वन परीक्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी, पेट्रोलिंग श्रमिक, फायर वाचर व वन विभाग की टीम सुबह 10 बजे से कक्ष क्रमांक 1244 में अवैध रूप से अतिक्रमण कर बसे गांव एवं 1225 कक्ष क्रमांक में अवैध रूप से बस से कुल 7 घरों के ऊपर बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया और यहां से तीन ट्रैक्टर मलबा को जप्त किया गया है। मकानों पर बुलडोजर चलाने से पहले ग्रामीणों को उनके मकान के भीतर रखे सभी सामग्रियों को उनके सुपुर्द किया गया। इस कार्यवाही में उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक गोपाल कश्यप ,वन परीक्षेत्र अधिकारी चंद्रबली ध्रुव ,उपवन क्षेत्रपाल सत्यनारायण प्रधान ,वन रक्षक डोमार सिंह कश्यप ,कविंद्र मिश्रा, वीरेंद्र ध्रुव ,फालेश्वर दीवान ,ऋषि कुमार ध्रुव,भूपेंद्र कुमार भेड़िया , हेमंत कुमार ठाकुर, हीरालाल भूआर्य ,मंगलराम वढडे , गिरिराज राजपूत एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

इचरादी में एक दिन पहले ही वन विभाग ने किया था बड़ी कार्यवाही, 65 घरों को बुलडोजर चलाकर किया था जमींदोज

उदंती सीतानाडी टाइगर रिजर्व तौरंगा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम इचरादी में कल शुक्रवार को वन विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए 65 घरों पर बुलडोजर चला कर सभी घरों को जमींदोज कर दिया गया था। अतिक्रमण को हटाया गया इस अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया था जिससे आधा दर्जन वन कर्मचारी अधिकारी घायल हो गए जिनका उपचार मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। साथ ही इस मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई है और आरोपियों की तलाश भी किया जा रहा है। आज दूसरे दिन शनिवार को फिर एक बार वन विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व के जंगल में अवैध रूप से कब्जा किए वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। साथ ही विभाग के अफसरों का कहना है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगा, उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा अवैध रूप से बसें गांव और पारा टोला से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।