Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अश्लील डांस पर फुटा बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व MLA कुमार ओंकार शाह का गुस्सा, बोले दोषियों पर अपराध पंजीबद्ध किया जाये

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व MLA श्री शाह ने कहा, क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों का इस मामले में चुप्पी समझ से परे

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम उरमाल में आयोजित अश्लील ओपेरा डांस कार्यक्रम को लेकर राज्य भर में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। इस मामले में अब तक जहां 14 लोगो पर कार्यवाही की गई है तो वही मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम को नोटिस जारी कर उन्हे मैनपुर से हटा दिया गया है साथ ही तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिये गये है। इस पूरे मामले ने छत्तीसगढ़ की राजनीति को गरमा दिया है। डांस में शर्मसार कर देने वाले अश्लील वीडियो लगातार सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश भर के लोग इसकी निंदा कर रहे है साथ ही लोगो में आक्रोश पनपता जा रहा है। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो बार के पूर्व MLA एवं अखिल भारतीय अमात गोड़ समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष कुमार ओंकार शाह ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा ओपेरा कार्यक्रम में जिस फुहड़ता और अश्लील डांस का प्रदर्शन किया गया है। ऐसे कार्यक्रम कराने वाले आयोजकों और इसके जिम्मेदार अधिकारियो पर अपराध पंजीबद्ध होना ही चाहिए साथ ही ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति देने से पहले सोचना चाहिए। कार्यक्रम के आयोजको के साथ सभी जिम्मेदार अधिकारियो पर अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए।

पूर्व MLA श्री शाह ने कहा गरियाबंद क्षेत्र काफी शांतिप्रिय और सद्भाव के साथ आपसी भाईचारा वाला क्षेत्र है यहां के संस्कृति परंपरा को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है वही इस मामले में क्षेत्र के जिम्मेदार लोगो की चुप्पी पर भी श्री शाह ने सवाल उठाते हुए कहा यदि क्षेत्र के जिम्मेदार लोग ऐसे मामले में सामने नही आयेंगे तो कब आयेंगे।

श्री शाह ने कहा अखबार और मिडिया के माध्यम से यह बात सामने आई है कि पिछले एक सप्ताह से ऐसे अश्लील डांस और कार्यक्रम चलता रहा तब पुलिस प्रशासन कहां था,जिस प्रकार ओपेरा के नाम पर नग्नता का प्रदर्शन हुआ और उस कार्यक्रम में एसडीएम एवं पुलिस वालो की डांस करते विडियो सामने आया है यह बेहद निंदनीय है इस मामले में अपराध पंजीबद्ध होना चाहिए साथ ही पिछले एक सप्ताह तक इस तरह के अश्लील कार्यक्रम कैसे संचालित होता रहा इसमें किन – किन लोगों की भूमिका है और ऐसे अश्लील कार्यक्रम को खुले आम संरक्षण किन के द्वारा देता रहा, ऐसे कार्यक्रमों को रोकने की जिम्मेदारी निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी संबंधित विभाग कहां थे पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और सभी जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो। अश्लील डांस कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय प्रशासन को नही होना बताया जाना भी कई सवालो को जन्म देता है प्रशासनिक अधिकारी जिनकी जिम्मेदारी है कानून व्यवस्था बनाए रखने की वही कानून व्यवस्था को तोड़ रहे हैं और नाममात्र की कार्यवाही कर खानापूर्ति किया जा रहा है जो गलत है यहां ओपेरा के नाम पर अभ्रदता, अश्लीलता ,सार्वजनिक मर्यादा की सभी सीमाओ को लांघ दिया गया है पूरे मामले की जाॅच निष्पक्षता से किया जाये और सभी दोषियों पर कार्यवाही किया जाना चाहिए।