Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद के बारुका शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ी गीत संगीत के महानायक स्वर्गीय श्री मिथलेश साहू के माता का निधन शनिवार 31 अगस्त को हो गया जिनके तिजनाहवाँन के कार्यक्रम में स्वर्गीय श्रीमती मंटोरा बाई साहू माता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को गरियाबंद जिले के ग्राम बारुका पहुँचे। अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बांधा, परिवार वालों से मुलाकात किया।

ज्ञात हो की स्वर्गीय मंटोरा बाई साहू पूर्व संसदीय सचिव स्वर्गीय जीवन लाल साहू की धर्मपत्नी थी। गीत संगीत के महानायक मिथलेश साहू जी का निधन कुछ वर्ष पहले हुआ है। स्वर्गीय मिथलेश साहू व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मधुर सबंध पूर्व से रहे हैं।स्वर्गीय मिथलेश साहू के मृत्यु के समय भूपेश बघेल उनके कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भूपेश बघेल जी का छत्तीसगढ़ी गीत लोक संगीत व संगीतकारों और साहित्यकारों से गहरा नाता रहा है। इसी का परिणाम है की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वर्गीय मिथलेश साहू के पारिवार जैसे संबध भी रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्र के ग्रामीणों से उनके हाल-चाल पूछा ग्रामीणों से चर्चा किया‌