धान खरीदी की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, किसानों में भयंकर आक्रोश…
मनीष शर्मा,8085657778
कोंडागाँव(बस्तर),राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल में धरना आंदोलन और चक्का जाम कर बैठे किसानों पर भयंकर पुलिसिया लाठीचार्ज हुई है।धान खरीदी की मांग और समस्याओं को लेकर आंदोलनरत किसानों को पहले मुख्यमार्ग से बास्कोट रोड में खदेड़ा गया।इस बीच किसी के द्वारा पास में निर्माणाधीन मकान के पत्थर पुलिस पर मारने के बाद पुलिस जवानों ने किसानों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।पुलिस बल द्वारा मीडिया को भी काफी पहले रोका दिया गया।देर रात क्षेत्रीय किसानों में सरकार के वादाखिलाफी को लेकर भयंकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।
बता दें बारदाने के अभाव और धान खरीदी को लेकर किसान आज दोपहर 12 बजे से सड़क जाम कर बैठे थे।चक्का जाम कर लोग बीच सड़क में ही डेरा जमाये हुये थे। जिसके चलते शासन और प्रशासन की जमकर किरकिरी होती रही।
शाम के बाद पत्थर मारने के कारण पुलिसिया मिजाज बदलना बताया जा रहा है।उसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया गया।अपनी जायज मांग के बावजूद लाठीचार्ज के बाद किसान इधर उधर भाग खड़े हुये तब जाकर रात साढ़े 9 बजे एनएच खुल पाया।दोपहर से सैकड़ों की संख्या में दोनों ओर वाहने वाहनो की कतार लगी रही।यह मार्ग राजधानी को बस्तर से जोड़ने वाली लाइफलाइन कहलाती है।
नेशनल हाइवे 30 में दूसरा सीधा रास्ता नही होने के कारण मुसाफिरों को दिन भर काफी दिक्कतें हुई।फिलहाल पुलिसिया लाठीचार्ज के बाद इस मार्ग से गुजरने वालों ने राहत राहत की सांस ली है।पर किसान अब किसान भयंकर आक्रोशित है साथ ही अपनी ज्वलंत मांग को लेकर उग्र होते नजर आ रहे हैं।