मैनपुर के पूर्व उपसरपंच संजय गुप्ता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर के वरिष्ठ नागरिक पूर्व उपसरपंच संजय गुप्ता का आज निधन हो गया। इसकी खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि संजय गुप्ता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज राजधानी रायपुर के अस्पताल में किया जा रहा था।
आज बुधवार को दोपहर में उनके निधन की खबर लगते ही मैनपुर नगर सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हें अपना विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया है। उल्लेखनीय है कि संजय गुप्ता मैनपुर के काफी सक्रिय युवा माने जाते थे। सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं और मैनपुर के पूर्व सरपंच स्वर्गीय खेदु प्रसाद गुप्ता के सुपुत्र थे।
