चुनावी साल में पूर्व विधायक ओंकार शाह ने छोड़ा गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का दामन, बिन्द्रानवागढ़ की राजनीति हलचल तेज
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ओंकार शाह के गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी छोड़ने के बाद कयासों का दौर जारी शाह ने कहा कि जनता की सेवा करूंगा
गरियाबंद । बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से दो बार विधायक रहे कुमार ओंकार शाह ने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का दामन छोड़ दिया है। श्री शाह ने कहा कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी का नहीं बल्कि जनता की सेवा करूंगा। ओंकार शाह के गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर कुमार ओंकार शाह समर्थकों के मांग पर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव समर में उतरा था और लगभग 19 हजार वोटों से अधिक वोट बटोर लिये थे और जानकारों का मनाना है कि शायद यही कांग्रेस की हार का बड़ा कारण रहा है। चुनावी साल में ओंकार शाह का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ छोड़ना अनेक संकेतों की ओर इशारा करता है। ओंकार शाह ने चर्चा करते हुए कहा कि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से वह त्यागपत्र दे चुका है और अब जनता की सेवा करना।
शाह का अगला रूख क्या होगा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
विधानसभा चुनाव 2023 को अभी कुछ माह ही बाकी है और सभी राजनीतिक दल अभी से चुनाव मोड में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के टिकट के दावेदार अपने अपने स्तर पर टिकट प्राप्त करने जुगत में लग चुके है। पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमो के अलावा मैदान में दावेदार खुद को सामने लाने कोई कसर नही छोड रहे है, अभी से रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। कांग्रेस भाजपा के संभावित दावेदारों ने सोशल मिडिया में अपनी उपस्थिति एक ओर दर्ज कराना शुरू कर दी है। वही दुसरी ओर जगह जगह दीवार लेखन कार्य भी किया जा रहा है। गरियाबंद जिले के अंतर्गत बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र अ.ज.जा वर्ग के लिए सुरक्षित है, और इसे भाजपा का अभेद किला कहा जाता है। पिछले तीन चुनाव से यहा लगातार भाजपा के विधायक चुनाव जीतकर आ रहे हैं। आपको बता दे कि इसके पूर्व ओंकार शाह ने कांग्रेस के टिकट पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा भाजपा के इस अभेद किला को दो बार भेंदने में कामयाब हुए थे और कांग्रेस के टिकट पर सन् 1993 और वर्ष 2003 में ओंकार शाह ने कांग्रेस से विधायक का चुनाव जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे। उसके बाद से लेकर अब तक यह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के ही विधायक निर्वाचित होते आ रहे है। कांग्रेस से दो बार विधायक का चुनाव जीतकर प्रतिनिधित्व करने वाले ओंकार शाह राज परिवार से आते हैं। और पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के कहने पर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार प्रसार का कमान भी संभाला था। इसके बाद से ही ओंकार शाह एक तरह से गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से किनारा कर लिया था लेकिन आज विधिवत उन्होने गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से उन्होने इस्तीफा दे दिया है।
सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में ओंकार शाह रहते हैं सक्रिय
पूर्व विधायक ओंकार शाह अमात गोंड समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष के पद पर है और अनेक सामाजिक धार्मिक तथा परिवारिक कार्यक्रमों के तहत समय समय पर बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति देते आ रहे हैं। क्षेत्र के गांव में उनके काफी समर्थक है पुराने और बूजुर्ग के साथ युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। कांग्रेस के काफी अनुभवी नेता के रूप में उन्हे जाना जाता है, तथा मुख्यमंत्री के काफी करीबी भी माने जाते है क्योंकि ओंकार शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ विधायक रह चुके है। पिछले वर्ष आदिवासी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमात गोंड समाज भवन के लिए 01 करोड रूपये से अधिक की राशि दिया है, जो पूर्व विधायक ओंकार शाह और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नजदीकों को बताने के लिए काफी है, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में ओंकार शाह का क्या रूख रहेगा यह आने वाला समय ही तय करेगा।