Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने भूतेश्वरनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक, भोलेनाथ के दर्शन कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और रायपुर उत्तर विधानसभा के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने गुरुवार को विश्व प्रसिध्द शिवलिंग भूतेश्वरनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गरियाबंद पहुॅचे। यहां उन्होने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।

  • इस अवसर उनके साथ पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष राजेश साहू भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुंदरानी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ हम सबसे आस्था और विश्वास के प्रतीक है। आज विश्व प्रसिध्द प्राकृतिक एवं स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन का सौभाग्य मिला। भूतेश्वरनाथ बाब के दर्शन और पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख शांति, तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर उनके साथ राजेश गुरनानी (रायपुर), अजय रोहरा, भाजपा आईटीसेल संयोजक सागर मयाणी भी उपस्थित थे।