Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • शाम को अटल संध्या का किया जाएगा आयोजन,श्री बाजपेयी की कविता पाठ, कवि सम्मेलन, निबंध एवं जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का भी होगा आयोजन

गरियाबंद । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा। राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 25 दिसंबर को सभी नगरीय निकायों में सुशासन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने अधिकारियों को सुशासन दिवस पर गरिमामय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है।

राज्य शासन द्वारा जारी परिपत्र अनुसार 25 दिसंबर के पूर्व जिले के नगरीय निकायों में पूर्व से निर्मित अटल स्तंभ की साफ-सफाई, आवश्यक मरम्मत आदि कराने के निर्देश दिए गए है। इस क्रम में नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर एक सप्ताह नियमित संचालित किया जाना है। जारी निर्देशानुसार 25 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, आम जनता की गरिमामय उपस्थिति में सुबह 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात् उपस्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा सुशासन स्थापित करने का संकल्प भी लिया जाना है। 25 दिसंबर को ही शाम को अटल संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्ठी, निबंध स्पर्धा का आयोजन तथा अटल जी की जीवनी पर प्रदर्शनी भी आयोजित किया जाना है। कलेक्टर ने सुशासन दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।