Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की दुरदृष्टि और पक्के इंरादों ने भारत को दी एक नई दिशा : संजय नेताम

  • मैनपुर ब्लाॅक में मैनपुर, अमलीपदर, मैनपुरकला, कुल्हाडीघाट में इंदिरा जी को याद किया गया
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर लोेक निर्माण विभाग विश्राम गृह मे आज गुरूवार को देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की जंयती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी कांग्रेसियो ने इंदिरा जी एंव झासी की रानी लक्ष्मी बाई के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर उन्हे शत् शत् नमन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आज सभी कांग्रेस जनों को संकल्प लेने की जरूरत है। क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने आगे कहा देश के विकास मे इंदिरा के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता है। भारतीय राजनीति को उन्होने एक नई दिशा प्रदान किया था।

ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी ने अजीवन गरीबो और समाज के कमजोर वर्गाे के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया श्रीमती गांधी ने दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में देश का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करते हूए अंर्तराष्ट्रीय पटल पर भारत को प्रतिष्ठा पूर्ण स्थान दिलाया तो वही उन्होने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई को याद करते हूए कहा स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने व अंग्रेजी हूकुमत की नीव हिलाने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई देश के युवाओ के लिए एक प्रेरणा है।

इतिहास के पन्नो में झांसी की रानी का स्वर्णिम इतिहास दर्ज है । इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव रामकृष्ण ध्रुव, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, हरिश्वर पटेल, तनवीर राजपुत, नजीब बेग, गज्जु नेगी , ईम्तियाज मेमन आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे वही अस्पताल में फल वितरण किया गया।

युवा कांग्रेस द्वारा ग्राम पंचायत मैनपुरकला में कार्यक्रम का आयोजन

ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, विधानसभा उपाध्यक्ष सांमत शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मैनपुरकला में इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई, इस दौरान ग्रामीणों को फल वितरण किया गया इस मौके पर सरपंच कमला नागेश, भुनेश्वर नागेश, भोजराम साहू, भोगेन्द्र बारले, लक्ष्मण कुमार ध्रुव, भुवेन्द्र नागेश, राकेश ठाकुर, हरिलाल जगत, विरेन्द्र राजपुत सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

अमलीपदर में कांग्रेस द्वारा सुखा राहत सामग्री का वितरण

युवा कांग्रेस अमलीपदर ब्लाॅक अध्यक्ष पंकज मांझी के नेतृत्व में अमलीपदर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वः इंदिरा गांधी की जंयती मनाई गई इस दौरान सर्वप्रथम इंदिरा जी के छायाचित्र की पुजा अर्चना किया गया तथा गरीब परिवारों को युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष अमलीपदर के द्वारा सुखा राहत सामग्री का वितरण किया गया,श्री पंकज मांझी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा इंदिरा गांधी ने अजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गो के उत्थान के लिए प्रयास किया है और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन निछावर कर दिया है, उन्होने देश की तरीके के लिए अनेक कडे फैसले लिए है इसलिए उन्हे आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य ललिता यादव पिंकी सिन्हा, बंशीलाल साहू, नीलकंठ यादव, मुकेश पांडे, हेमलाल ध्रुव, पुष्पा सिन्हा, गोंविद नागेश, दुर्जन पटेल, गौतम साहू, दानी निषाद, निरंजन नागेश, तरूण निषाद, वेदराम पांडे, कल्याण साहू, निक्की यादव, डोमार साहू, नरेश यादव सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे वही दुसरी ओर मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम कुल्हाडीघाट, धवलपुर में भी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हे याद किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *