Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नक्सली हमले में गरियाबंद जिले के मोहनदा के एक जवान शहीद

  • एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर मोहनदा पहुंच शोकाकुल परिजनों से किया मुलाकात
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – शनिवार को बीजापुर में हुई पुलिस – नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए है। इसमे एक जवान गरियाबंद जिले का भी शामिल है। शहीद जवान का नाम सुखसिंह फरस बताया जा रहा है।

मैनपुर विकासखंड के मोहनदा निवासी सुखसिंह फरस एसटीएफ का जवान था। वह 2016 में भर्ती हुआ और फिलहाल बस्तर इलाके में अपनी सेवाएं दे रहा था। कल हुए नक्सली हमले में वह शहीद हो गए। फागुराम की 6 संतानों में वह चौथे नंबर के थे। उनका एक साल का बेटा भी है।

सुखसिंह के शहीद होने की जानकारी मिलते ही गरियाबंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर अपनी टीम के साथ तत्काल उनके गृहग्राम मोहदी पहुंचे। उन्होंने शौकाकुल परिवार को सांत्वना दी और ढाढस बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने गांव में उस स्थान का भी जायजा लिया जहां शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

श्री राठौर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कल दोपहर 12 बजे तक शहीद का पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम पहुंचने की संभावना है। इससे पहले जगदलपुर में मुठभेड़ में शहीद सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गरियाबंद की पुलिस टीम शहीद के पार्थिव शरीर को ससम्मान लाने के लिए जगदलपुर के लिए रवाना हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *